राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना ने बदली किसान की जिंदगी, हल्दी का उत्पादन बना कमाई का जबरदस्त जरिया

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना ने बदली किसान की जिंदगी। किसानो की आर्थिक स्थिति को नजर में रखते हुए सरकार हमेशा ही उनकी मदद के लिए तत्पर रहती है। अब ऐसे में सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई योजनाएं भी चलाई जाती है जिसका लाभ सीधा किसानों को मिलता है। वही आपको बता दे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार में किसानों को धान के साथ बाकी फसलों के लिए उद्यान विभाग की कई योजनाओं से जिले के दुरुस्त अंचल के किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।

इतना ही नहीं इस योजना के चलते विभाग ने फल क्षेत्र विस्तार से किसानों को लाभ देने की और एक कदम बढ़ाया है। उद्यान विभाग ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के चलते किसानों को हल्दी की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। किसानों को सहायता प्राप्त हो रही है जिससे कि वह हल्दी की खेती की ओर आगे बढ़े।

किसान ने उठाया योजना का लाभ

इस योजना का लाभ उठाते हुए कांसाबेल विकासखंड के ग्राम रजौटी के रहने वाले किसान जिनका नाम हरकचंद साय है। इन्होंने उद्यानिकी विभाग के उचित मार्गदर्शन को लेकर 0.501 हेक्टेयर जमीन में हल्दी की खेती की है।

यह भी पढ़े: सिंचाई के लिए किसानों को दिन में 8 से 10 घंटे उपलब्ध कराई जाएगी बिजली, किसानों को मिलेगी राहत

इतना ही नहीं किसान हरकचंद ने योजना का लाभ उठाते हुए साल 2023 से 24 में हल्दी क्षेत्र विस्तार का विभाग का लाभ लिया और अच्छी तरह से हल्दी की खेती करके अच्छा मुनाफा कमाया। तकनीकी परामर्श लेते हुए आज के समय में वह हल्दी का अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं।

हल्दी का उत्पादन

किसान हरकचंद का कहना है कि हल्दी को बेचने के लिए उनके गांव के पास के बाजारों में जाना होता है और अच्छा खासा इससे मुनाफा भी मिल जाता है। फिलहाल के घर की आर्थिक स्थिति भी सुधर चुकी है और इतना ही नहीं उद्यान विभाग से मार्गदर्शन लेकर इन्होंने अच्छा उत्पादन प्राप्त किया है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद