घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, ताजगी और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो किचन के कहलाते है स्टार, खाने में डाल देते है जान, जाने कौन से पौधे है

घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, ताजगी और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो किचन के कहलाते है स्टार, खाने में डाल देते है जान, जाने कौन से पौधे है।

घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे

ये 3 पौधे घर में जरूर ही होने चाहिए इन पौधों की पत्तियां खाने का स्वाद दोगुना बड़ा देती है और सेहत के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। आज हम आपको इन 3 पौधों की खासियत के बारे में बता रहे है जिससे आप अपने घर के बगीचे में इन पौधों को आसानी से और जल्दी घर में लगा लेंगे और रोजाना ताजी हरी पत्तियों को तगड़े और खाने की नई-नई दिशों में डालना कभी नहीं भूलेंगे। इन पौधों को घर में लगाने से आपके कई फायदे होंगे आपके पैसे बचेंगे और आपके घर के लोगों की सेहत तंदुरस्त रहेगी तो चलिए जानते है कौन से तीन पौधे घर में लगाने है।

धनिया का पौधा

घर के बगीचे में धनिया का पौधा जरूर लगाना चाहिए इसकी ताजी पत्तियों को खाने में डालने से खाने का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है। धनिया के पौधे को घर में लगाने से बाजार से हर रोज धनिया खरीदने के आपके पैसे बच जाएंगे और कभी-कभी तो बाजार में गला ख़राब पत्तियों वाला धनिया भी महंगा मिलता है जो धनिया एक समय में फ्री में सब्जी के साथ मिल जाता है आज उसी हरा धनिया का भाव आसमान छू रहा है। इसलिए आज ही आप अपने घर में बगीचे में धनिया उगाएं इसको घर में उगाना बहुत आसान है इसके बीजों को 2 भाग में अलग कर के रगड़ के गमले या किसी कंटेनर में बीजों को मिट्टी में बो कर 3 से 4 दिन में उगा सकते है।

यह भी पढ़े पान का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं, क्या देखने मिलेंगे शुभ परिणाम, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

मीठा नीम का पौधा

मीठा नीम का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसकी पत्तियों को दाल, सब्जी, पोहा, नमकीन जैसे कई व्यंजन के तड़के में डाला जाता है जिससे खाने में खुशबू और स्वाद दोगुना बढ़ जाता है और दूसरों के घर तक में खाने की खुशबू फैलने लगती है। मीठा नीम की पत्तियां सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसके पौधे को घर में लगाने से इधर-उधर दूसरों के घर मीठा नीम मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर में लगे मीठा नीम के पौधे से फ्रेश पत्तियों को तोड़कर तगड़ा लगा सकते है। इसके पौधे को बीज के माध्यम से आसानी से उगा सकते है या नर्सरी से लगाकर भी घर में लगा सकते है।

नींबू का पौधा

नींबू का पौधा घर में लगाने से घर में ही ढेरों नींबू मिलने लगते है। फिर बाजार से महंगा नींबू खरीदने की झंझट नहीं होती है। नींबू का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए नींबू के रस को खाने में डालने से इसका खट्टा स्वाद खाने में चार चाँद लगा देता है। इसके पेड़ में 3 से 4 साल में फल आना शुरू हो जाते है और फिर इतने ज्यादा नींबू उगते है की आस-पड़ोस रिश्तेदारों में भी बाटने के बाद भी नींबू की पैदावार कम नहीं होती है। इसके पौधे को आप बीज से आसानी से घर में उगा सकते है।

यह भी पढ़े रुला रहा है प्याज का भाव, तो अब महगांई के बीच घर में उगाएं एकदम मुफ्त में प्याज, बाजार से खरीदने की नहीं होगी झंझट साथ में मिलगा फ्री में साग

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद