मुर्गी पालन के लिए 3 से लेकर 40 लाख रु तक दे रही सरकार, जानिये किन दस्तावेजों के साथ कहाँ से करें आवेदन

मुर्गी पालन के लिए 3 से लेकर 40 लाख रु तक दे रही सरकार, जानिये किन दस्तावेजों के साथ कहाँ से करें आवेदन।

मुर्गी पालन के लिए 40 लाख रु तक दे रही सरकार

मुर्गी पालन का व्यवसाय धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। मुर्गी पालन में अच्छी खासी कमाई है। इसीलिए सरकार इसके लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और लोगों को आर्थिक मदद देकर मुर्गी पालन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आपको बता दे कि बिहार राज्य सरकार की तरफ से मुर्गी पालन के लिए तीन से लेकर 40 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद की जा रही है।

दरअसल यहां पर 30 से लेकर 50 प्रतिशत अनुदान मुर्गी पालन के लिए दिया जा रहा है। इस तरह जो लोग पोल्ट्री फार्मिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए अच्छा मौका है। चलिए आपको बताते हैं इस योजना का लाभ किसे मिलेगा। आवश्यक दस्तावेज क्या है और आवेदन कैसे करें।

पात्रता

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए और के पालन के लिए कौन सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।

  • जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है।
  • वह जो बिहार राज्य का निवासी है।
  • जिसके पास पोल्ट्री फार्म बनाने के लिए जमीन है।
  • जिसने पोल्ट्री फार्मिंग के लिए प्रशिक्षण लिया हुआ है।

यह भी पढ़े- आलू की खेती से 60 लाख का टर्नओवर, रामलखन जी से जानिये किस आलू की खेती कैसे करें तो नुकसान नहीं फायदा हो

आवश्यक दस्तावेज

मुर्गी पालन पर मिलने वाली सब्सिडी मुर्गियों की संख्या के आधार पर मिलेगी। मतलब कि अगर आप 10000 मुर्गियां पालते हैं तो उसे शर्त पर आपको 30% सब्सिडी में 40 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। लेकिन अगर आप 3000 मुर्गा पालते हैं तो उसमें ₹300000 मिलेंगे। 5000 मुर्गा पालने पर 14.55 लाख का खर्च दिया जाएगा। जिसके लिए आपको भूमि का प्रमाण पत्र, वित्तीय प्रमाण पत्र के साथ-साथ प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देना होगा। आप किसी भी सरकारी संस्था से 5 दिन का प्रशिक्षण ले सकते हैं।

कब कैसे करें आवेदन

मुर्गी पालन के लिए अगर आप सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो https:// State.bihar.gov.in/ahd पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर वह लोग जो ब्रायलर मुर्गी पालना चाहते हैं 4 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वही जो लोग लेयर मुर्गी फार्म खोलना चाहते हैं और उसके लिए उन्हें सब्सिडी चाहिए तो 13 अक्टूबर तक वह आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह बिहार मुर्गी पालन योजना 2024 के अंतर्गत मिलने वाला लाभ उठाकर गांव के बेरोजगार युवा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको बढ़िया से प्रशिक्षण और इस कारोबार की जांच कर लेनी चाहिए। इस अनुदान योजना के बारे में अधिक जानकारी बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में मिल जाएगी।

यह भी पढ़े- अक्टूबर में ये 2 फसल लगाएं, एक एकड़ से 3 से 4 लाख कमाएं, नए किसानों के लिए है मुनाफे का सौदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment