एमएसपी पर सोयाबीन खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां से और कब तक होगा रजिस्ट्रेशन, किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद
सोयाबीन के किसानों के लिए बड़ी खबर। आपको बता दे कि मध्य प्रदेश में एमएसपी पर यानी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के खरीदी के लिए पंजीयन शुरू हो चुका है। जिसमें आपको बता दे की 4892 प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। 25 सितंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू हो गई है। इसलिए आज हम इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे कि किसान भाई कहां से कैसे और कब तक रजिस्ट्रेशन यानी की पंजीयन कर सकते हैं। जिसमें सबसे पहले हम जान लेते है कि पंजीयन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए।
पंजीयन के लिए ये आवश्यक दस्तावेज
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने पंजीयन कराने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता।
- आधार कार्ड
- खसरा नकल
- बैंक पासबुक
कहां से और कब तक होगा रजिस्ट्रेशन
किसान भाई 25 सितंबर 2024 से लेकर के 20 अक्टूबर 2024 तक सोयाबीन की बिक्री एमएसपी पर करने के लिए पंजीयन करवा सकते हैं। जिसमें सरकार ने किसानों का पूरा ध्यान रखा है। उन्हें किसी तरह की परेशानी ना आये इसके लिए 135 केन्द्रो में पंजीयन कराया जाएगा। यहां पर किसानों के पास निशुल्क और शुल्क देकर पंजीयन कराने की भी सुविधा है। यानी कि अगर आप मुफ्त में पंजीयन करवाना चाहते हैं तो सरकारी जगह पर जा सकते हैं जैसे कि ग्राम पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय या फिर सरकारी समितियां में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप यहां पर नहीं जाना चाहते हैं तो शुल्क देकर भी पंजीयन करवा सकते हैं। जिसमें एमपी ऑनलाइन कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र आदि में ₹50 देकर पंजीयन करवा सकते हैं। साथ ही आपको बता दे कि धान के साथ अन्य खरीफ फसलों के लिए पंजीयन की तारीख भी 4 अक्टूबर तक बढ़ गई है।