इस सब्जी की खेती में है अंधा पैसा, सिर्फ 5 महीने में 7 लाख कमा रहे मदनलाल जी, जानिये पुरानी विधि से कैसे बचा रहे पैसा

इस सब्जी की खेती में है अंधा पैसा, सिर्फ 5 महीने में 7 लाख कमा रहे मदनलाल जी, जानिये पुरानी विधि से कैसे बचा रहे पैसा।

5 महीने में 7 लाख कमा रहे मदनलाल जी

अगर आप कम समय में खेती से मालामाल होना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे सफल किसान की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हें खेती में करीब 40 साल का तजुर्बा है और आज वह 5 महीने के भीतर सब्जी की खेती से 6 – 7 लाख रुपए कमा लेते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं जयपुर राजस्थान के रहने वाले मदनलाल शर्मा जी की। तब अगर आप भी साल के कुछ महीने खेती करके बैठकर खाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं यह किस विधि से कैसे कौन से कंपनी के बीज लगाकर खेती करते हैं।

यह भी पढ़े- गोबर का उपला बनाने का No. 1 मास्टर माइंड जुगाड़, बिना हाथ गंदा किए फटाफट किसान ने लगाएं उपलों के ढ़ेर

पुरानी विधि से कैसे बचा रहे पैसा

खेती को आसान बनाने के लिए आजकल कई ऐसी विधि आ गई है। लेकिन कुछ परंपरागत विधि भी है। जिससे किसानों को आज तक फायदा होता है। जिसमें बात करें मदन लाल जी की तो वह पुरानी और नई दोनों तकनीक से खेती कर रहे हैं। दरअसल वह लौकी की खेती करते हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि वह पारंपरिक विधि से ही खेती करते हैं। जैसे कि पहले किया करते थे। लेकिन आज के किसान मचान विधि से खेती करते हैं। मचान विधि में फायदा है, मगर वह पुरानी विधि से ही खेती करते हैं। इससे उन्हें बचत होती है उसका खर्चा बच जाता है।

लेकिन वह बेड विधि और ड्रिप सिस्टम से खेती करते हैं। जिससे क्या होता है कि पानी की बचत होती है और सही मात्रा में सिंचाई होती है। यानी कि यहां पर उन्होंने नई तकनीक आजमाई है। जिससे उन्हें ज्यादा उपज मिलती है। आपको बता दे कि वह सिंजेंटा कंपनी के बीज लगाते हैं। जिससे उन्हें बढ़िया उत्पादन मिलता है और यह कंपनी बढ़िया है। कई किसान इसके बीज लगाते हैं। यहां पर वह खाद का विशेष ध्यान रखते हैं वह बढ़िया क्वालिटी के जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं।

समय का रखते है विशेष ध्यान

कहा जाता है कि किसानों को एक आंख मंडी पर तो दूसरी अपनी फसल पर रखनी चाहिए। इसी तरह मदन लाल जी भी सही समय का चुनाव करके लौकी की खेती करते हैं। जिसमें वह अप्रैल में बुवाई करते हैं और फिर सही समय पर उनकी फसल तैयार हो जाती है और उस समय लौकी की अच्छी खासी कीमत होती है। इसलिए किसानों को मंडी का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कब मंडी में कौन सी सब्जी की कीमत ज्यादा मिलती है तो उस समय के अनुसार बुवाई करें।

यह भी पढ़े- बकरी पालन से 28 लाख रु की कमाई, 29 बकरियों से शुरू किया फार्म, जानिये बेहद कम खर्चे में कैसे करें बकरी पालन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद