मनी प्लांट को हरा-भरा-घना और लंबे समय तक स्वस्थ रखने के लिए इस लेख के माध्यम से जानिए बॉटल में लगे मनी प्लांट के पानी को बदलने का सही समय और जरूरी टिप्स…
लहलहाकर बढ़ेगा मनी प्लांट
मनी प्लांट हर घर में लगा होता है कुछ लोग इसे जमीन की मिट्टी में सीधे लगाते है तो कुछ लोग बॉटल में पानी भरकर लगाते है इस पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसकी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए समय-समय में थोड़ी बहुत देखभाल करना चाहिए और पानी को बदलते रहना चाहिए जिससे पानी में लार्वा नहीं पैदा होते है और पौधा भी स्वस्थ और हरा भरा रहता है। आज हम आपको बताएंगे की मनी प्लांट का पानी कितने दिन में बदलना चाहिए और कैसे उसकी केयर करनी चाहिए।

कितने दिन में बदले मनी प्लांट का पानी ?
अगर आप अपने मनी प्लांट की बेहतरीन दोगुना तेजी से ग्रोथ को बढ़ते हुए देखना चाहते है तो आपको मनी प्लांट की बॉटल का पानी 5 से 6 दिन में बदलते रहना चाहिए जिससे पानी में ताजगी बनी रहती है और मनी प्लांट की जड़ों को ऑक्सीजन भी मिलती है। जिससे पौधा हरा भरा होता है और पौधे में नई-नई पत्तियां भी निकलने लगती है। आप मनी प्लांट की बॉटल के पानी में लिक्विड फर्टिलाइजर भी डाल सकते है जिससे पौधे को पोषण भी मिलेगा और तेजी से ग्रोथ होने में मदद मिलती है।
मनी प्लांट में हरी पत्तियां निकले के लाभ
घर में लगे मनी प्लांट में जब हरी-हरी पत्तियां निकलती है तो वास्तु के अनुसार घर में भी धन का लाभ होता है। इसलिए घर में मनी प्लांट लगाना बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है। इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और वातावरण शुद्ध होता है। मनी प्लांट की बेल को हमेशा ऊपर की तरफ बढ़ने देना चाहिए जिससे घर में बरकत आती है। मनी प्लांट को घर के साथ ऑफिस में भी जरूरत लगाना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद