Gardening tips: घर की छत पर उगाएं लहसुन, बाजार से महंगा लहसुन खरीदने की नहीं होगी झंझट विंटर में फ्री में हो जाएगा हर काम, जाने तरीका।
महंगा लहसुन खरीदने की नहीं होगी अब झंझट
लहसुन व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ एक औषधीय मसाले के रूप में भी जाना जाता है। ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम के वायरल रोग से बचने के लिए भुनी हुई लहसुन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है और कई प्रकार के व्यंजनों में भी इसका इस्तेमाल खूब किया जाता है। मार्केट में लहसुन का भाव दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोगों को लहसुन खरीदना बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है। आज हम आपको घर में ही लहसुन उगाने का बेहद आसान तरीका बता रहे है। जिससे आपको बाजार से लहसुन खरीदने की झंझट ही नहीं रहेगी और पूरी ठंड फ्री में हो जायेगा हर काम। तो चलिए जानते है घर की छत पर लहसुन कैसे उगाते है।
घर की छत पर उगाएं लहसुन
घर की छत में लहसुन उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक कंटेनर लेना है और उसे तैयार करने के लिए गोबर की खाद, कोको-पीट और मिट्टी को बराबर मात्रा में मिलाकर तैयार कर लेना है। इसके बाद आपको लहसुन की बड़ी कलियाँ लेनी है और कंटेनर की मिट्टी में 1-2 इंच की गहराई में बोना है और ऊपर से भुरभुरी खाद डालकर 1 से 2 मग पानी की सिंचाई करनी है। लहसुन के पौधे को धूप वाली जगह पर रखें जहां उसे रोज़ 6-8 घंटे सूरज की रोशनी मिल सके। 1 से 2 हफ्ते में बीज अंकुरित हो जायेंगे।
घर में लहसुन उगाने के फायदे
लहसुन सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी होता है और बाजार में लहसुन की कीमत बहुत बढ़ चुकी है ऐसे में कुछ लोग बिना लहसुन के ही काम चला रहे है लेकिन अगर आप घर की छत में ही लहसुन का पौधा उगाते है तो बाजार से इतना महंगा लहसुन खरीदने की झंझट ही खत्म हो जाएगी। और घर में ही फ्रेश लहसुन खाने को मिलेगा। इसलिए घर में लहसुन जरूर लगाना चाहिए।