पत्थर नहीं इस जुगाड़ से तोड़े आम, पेड़ को भी नहीं लगेगी भनक, आम तोड़ने का ये कबाड़ का जुगाड़ किसान जरूर देखें

आम का सीजन आ गया है अगर आप भी आम तोड़ने के लिए पत्थर का इस्तेमाल करते हैं तो चलिए एक ऐसा जुगाड़ बताते हैं जिससे आम तोड़ेंगे तो आम फूटेगा नहीं-

पत्थर से नहीं तोड़े आम

आम खाना किसे पसंद नहीं है, कच्चे हो या पक्के, दोनों आम बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं। ऐसे में अगर आप भी कच्चे आम की चटनी खाना पसंद करते हैं या पके आम का स्वाद लेते हैं तो चलिए आपको बताते हैं पेड़ से फल तोड़ने का जुगाड़। क्योंकि ऊंचे पेड़ से फल तोड़ना एक बड़ा दिक्कत का काम होता है। कुछ पेड़ ऐसे भी होते हैं जिन पर चढ़ नहीं सकते और कुछ पेड़ ज्यादा ऊँचे होते हैं। जिन पर चढ़ना खतरे से खाली नहीं होता।

ऐसे में पत्थर से आम तोड़ने से क्या होता है कि आम गिरकर टूट जाते हैं। लेकिन अब पत्थर से आम नहीं तोड़ना पड़ेगा, चलिए आपको बताते हैं आम तोड़ने का जुगाड़ क्या है।

आम तोड़ने का जुगाड़

आम तोड़ने के जिस जुगाड़ की हम बात कर रहे हैं उससे आम तोड़ेंगे तो आम एकदम बढ़िया गुणवत्ता वाला रहेगा। जैसे कि किसी जादू से आम पेड़ से तोड़कर आपके हाथों में रख दिया हो। इसे बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। घर में पड़े कबाड़ से भी उसे बनाया जा सकता है, और अपने हाथों से ही आप ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से आम तोड़ सकते हैं। वह भी जमीन पर खड़े-खड़े। तो चलिए आपको बताते हैं इस जुगाड़ को बनाना कैसे हैं वह भी मुफ्त में।

आम तोड़ने का जुगाड़

यह भी पढ़े- आईपीएम तकनीकी क्या है? जो खेती की लागत करे कम, रासायनिक कीटनाशकों से मुक्ति दिलाए, किसान और पर्यावरण के लिए बनी वरदान

कबाड़ बचाएगा पैसे

आम तोड़ने के इस जुगाड़ को कबाड़ से बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आप पीवीसी की पुरानी पाइप का कोई टुकड़ा ले लीजिए और उसे दोनों तरफ से बंद कर दीजिए। बीच में इतना बड़ा छेद रखे की एक दो आम उसके अंदर आसानी से घुस जाए। उसके बाद इस पाइप को हमें एक बड़ी मजबूत लकड़ी से जोड़ना है। जिसके लिए आप तार-रस्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं, और उसे मजबूती से पीवीसी पाइप को जोड़ देना है जैसा कि आप तस्वीरों में देख पा रहे हैं।

फिर लकड़ी की मदद से इस पीवीसी पाइप वाले हिस्से को पेड़ की तरफ ले जाएंगे और उसमें जो छेंद है उसमें आम फंसाकर अपनी तरफ खींचेंगे। जिससे हम उसके अंदर रह जाएगा। क्योंकि उसमें इतनी नीचे तरफ जगह होगी कि दो-तीन आम आसानी से उसमें रह जाते हैं। इस जुगाड़ को आप अपने अनुसार बड़ा या छोटा बना सकते हैं।

यह भी पढ़े- खेत होगा साफ़, फ्री में बनेगी खाद, ये मशीन नहीं है जादू, आधी कीमत पर सरकार की मदद से ले सकते हैं किसान, जानें कृषि यंत्र का नाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद