किसानों के पास अंतिम मौका समर्थन फसल बेचने के लिए आज ही करें पंजीयन, जाने क्या है अंतिम तिथि, अगर आपको भी खबर है की मंडियों में सोयाबीन की के भाव बहुत कम है और आप चाहते है कि की आपकी फसल अच्छे दामों पर बिक जाए तो आपको पंजीयन करवाना होगा।
हालाँकि यह पंजीयन तो पिछले महीने यानि कि 25 सितम्बर से शुरू किया जा चूका है। जल्द ही इसकी अंतिम तिथि आने वाली है। अगर आप भी उन किसानों की लिस्ट में है जिन्होंने अभी तक सोयाबीन को MSP पर बेचने के लिए पंजीयन नहीं किया है तो आपको इसमें तुरंत पंजीयन कर देना चाहिए।
यह भी पढ़े: काजू और बादाम को छोड़ो इस ड्राई फ्रूट की खेती करो और बन जाओ धनवान, होगी बंपर पैदावार
पंजीयन करने की अंतिम तिथि
समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए अगर आपने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है तो आपको बता दे की यह पंजीयन 25 सितम्बर से शुरू हो चूका है और 2 दिन बाद यानि की 20 अक्टूम्बर इस पंजीयन की अंतिम तिथि है। जल्द ही आप इसके लिए आवेदन जरूर कर दे वर्ना इस लाभ से वंचित रह जाएंगे।
खरीद कब होगी शुरू
किसानों ने बड़ी मात्रा में इसमें पंजीयन कर दिया है और जो भी किसान इससे चूक गए है वह सब अगले दो दिनों तक पंजीयन कर सकते है। जिसके बाद 25 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक सोयाबीन की खरीदी चलने वाली है। सोयाबीन की खरीद 4892 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से होने वाली है। जो भी किसान इसमें पंजीयन नहीं कर पाए जल्द ही कर दे।
यह भी पढ़े: इस खेती से इतना पैसा आएगा की 7 पुश्ते बैठकर राज करेगी, एक बार खेती से होगी भक्कम पैदावार
पंजीयन का तरीका
इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, खसरा नकल और बैंक पासबुक की की फोटो कॉपी पोर्टल पर अपलोड करना बहुत आवश्यक होता है। जिसके बाद आपको एनआईसी की तरफ से बनाई गई निर्मित ई-उपार्जन पोर्टल पर जाकर देखना होगा जहां आपको सोयाबीन पंजीयन लिंक मिलेगी जिसपर आपको पंजीयन करना होगा।