इस खेती से इतना पैसा आएगा की 7 पुश्ते बैठकर राज करेगी, एक बार खेती से होगी भक्कम पैदावार

इस खेती से इतना पैसा आएगा की 7 पुश्ते बैठकर राज करेगी, एक बार खेती से होगी भक्कम पैदावार, आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी फसल के बारे में बताने जा रहे है जो एक बार खेती करने पर आपको इतनी कमाई करके देगी की लगभग 7 पुश्ते बैठकर खा सकती है। इस फसल से बहुत तगड़ी रकम आप कमा सकते है। इसकी खेती आपको देखते ही देखते इतना पैसा कमा कर देगी कि जिसका आपको अनुमान नहीं है।

जी हां हम बात कर रहे है हींग की जो बाजार में बहुत डिमांड में होने के साथ-साथ कीमती भी बहुत होती है। हींग की खेती करके आप इसके जरिये अच्छी कमाई कर सकते है। आइए इसकी खेती के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

यह भी पढ़े: काजू और बादाम को छोड़ो इस ड्राई फ्रूट की खेती करो और बन जाओ धनवान, होगी बंपर पैदावार

Table of Contents

हींग की खेती का तरीका

हींग की खेती करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। हींग एक ऐसी खेती जिसके जरिए किसान अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है। हींग की खेती अधिकतर ठंडे क्षेत्रो में की जाती है क्योकि इन क्षेत्रो में हींग का उत्पादन अच्छा होता है। जिससे की आपको कमाई अच्छी मिलती है। आपको हींग की खेती के लिए सबसे पहले खेत तैयार करना होगा। जिसके बाद आपको इस बात पर खास ध्यान देना होगा की हींग के लिए दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है।

यह भी पढ़े: कुबेर का खजाना साबित होगी हल्दी की यह किस्म, एक एकड़ की खेती में होगी 12 से 13 लाख की कमाई

हींग की बुआई के बाद आपको समय समय पर इसकी सिंचाई पर ध्यान देना होता है। हींग के अच्छे उत्पादन के लिए आपको ध्यान देना होगा की इसको ज्यादा धुप ना लगे क्योंकि इसका पौधा ज्यादा धुप में ख़राब होने लग जाता है। इसके बाद हींग तैयार होना शुरू हो जाती है। जिसके लगभग 3 सालों की मेहनत के बाद हींग का पौधा तैयार हो जाता है।

लागत और कमाई

हींग मार्केट में बहुत ज्यादा महंगी बिकती है। अगर आप इस हींग की खेती करते है तो इस खेती में आपको प्रति हेक्टेयर 3 से लेकर 4 लाख रूपए का खर्चा आ जाता है। इतनी लागत लगाने के बाद आप हींग को लगभग 30,000 रुपये से 50,000 रूपए में बेचीं जाती है। इसके मुताबिक अगर अनुमान लगाया जा सके तो आप इस हींग की खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है।