खूंखार मगरमच्छ को देख किसान को हुए साक्षात यमराज के दर्शन, जानें कैसे पकड़ाया 2 मीटर का मगरमच्छ

खूंखार मगरमच्छ को देख किसान को हुए साक्षात यमराज के दर्शन, जानें कैसे पकड़ाया 2 मीटर का मगरमच्छ।

किसान को खेत में घूमता दिखा खूंखार मगरमच्छ

खेती करने में किसी तरह का खतरा नहीं है। लेकिन खेत देखने गए एक किसान को मानो खेत में साक्षात यमराज जी ने दर्शन दे दिए हो। क्योकि उसे खेत में खूंखार मगरमच्छ दिख गया। यहाँ घटना बीते सोमवार की है। जब कोरबा जिले के ग्राम पंचायत लहरापारा के कटेलीपारा मोहल्ले में किसान को मगरमच्छ दिखा। जिसे पूरे गाँव में डर का माहौल दिखा। बता दे कि खेत में पानी भरा था और उसमें मगरमच्छ तैर रहा था। जिसे देखने के बाद किसान की हालत ख़राब हो गई। चलिए जानें यह मगरमच्छ कहाँ से आया और कैसे पकड़ाया।

कहाँ से आया ये खतरनाक मगरमच्छ

मगरमच्छ का खेतों मे आने से किसान और उसके परिवार के साथ पूरे गाँव के लिए एक भयानक समस्या है। जो कि कोई आम बात नहीं है। इसका कारण यह है कि जिले का पाली विकासखंड पास के जिले बिलासपुर के खुटाघाट जलाशय से सटा हुआ है। जिससे यहां मगरमच्छ आये दिन दर्शन दे देते है। साथ ही जंगल भी है, जिससे उन्हें खेत तक आने में आसानी होती है। बता दे कि यह मगरमच्छ 2 मीटर लंबा था। जिसे देखकर किसान घबराया और गांव वालो के पास पहुंचा फिर वन विभाग तक सूचना गई। चलिए जानें फिर क्या हुआ।

यह भी पढ़े- गेंहू के बंपर उत्पादन के लिए 8 नई किस्में है जबरदस्त, जानिये कहाँ से कितने में खरीदे, सरकारी संस्थाओं में कैसे संपर्क

वन विभाग द्वारा पकड़ाया मगरमच्छ

अगर कहीं पर भी इस तरह के खतरनाक जानवर नजर आये तो आपको तुंरत वनविभाग में सम्पर्क करना चाहिए। जैसा की यहाँ पर किया गया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और उनके द्वारा मगरमच्छ का रेस्क्यू हुआ। जिसमें कटेलीपारा गाँव के लोगो ने भी टीम की मदद की, फिर उस मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। जिसके बाद खूंटा घाट जलाशय में उसे छोड़ दिया जाएगा। इस तरह गाँव वालों को इससे कोई हानि नहीं हुई। लेकिन किसान अब सतर्क रहेंगे क्योकि ऐसा पहले भी हुआ है।

यह भी पढ़े- टमाटर की खेती से 7 लाख तक कमा रहे नवनीत वर्मा, साल में लेते है दो फसल, जानिये कितना आता है खर्चा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment