टमाटर की खेती से 7 लाख तक कमा रहे नवनीत वर्मा, साल में लेते है दो फसल, जानिये कितना आता है खर्चा

टमाटर की खेती से 7 लाख तक कमा रहे नवनीत वर्मा, साल में लेते है दो फसल, जानिये कितना आता है खर्चा।

टमाटर की खेती

टमाटर की खेती करके किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपको बता दे कि टमाटर की खेती में कई किसानों को बहुत ज्यादा मुनाफा हो रहा कम खर्च, कम लागत, कम समय में अधिक मुनाफा वह ले रहे हैं। जी हां आपको बता दे कि किसान नवनीत वर्मा जो कि बाराबंकी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं वह टमाटर की खेती करके एक एकड़ की जमीन से ही 6-7 लाख रुपए की बचत कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि वह टमाटर की खेती कैसे करते हैं और इसमें कितना खर्चा आता है।

साल में लेते है दो फसल

टमाटर की खेती में किसान को मेहनत करनी पड़ती है। पहले किसान भाई नर्सरी तैयार करते हैं। जिसमें नवनीत वर्मा जी बताते हैं कि वह दिसंबर में नर्सरी डाल देते हैं, बीजों की बुवाई करते हैं और फिर एक महीने के भीतर जब वह नर्सरी तैयार हो जाती है तो फिर पौधों की रोपाई करते हैं। जिसमें वह दो वैरायटी के टमाटर की खेती करते हैं। साल में दो बार टमाटर की फसल लेते हैं। जिसमें गर्मी की फसल में उन्हें ज्यादा फायदा होता है।

गर्मी में वह 6-7 फीट ऊंचे लंबे पौधे वाले टमाटर के बीज लगाते हैं जैसे कि हीमसोहला, US 2853, इसके बाद वह कम ऊंचाई वाले पौधे लगाते हैं जिसमें अभिनव, 2301, उत्सव, शक्तिमान, अंसल आदि यह वैरायटी बढ़िया होती है। वह बताते हैं की नर्सरी के बाद तीन या 3-4 महीने की फसल होती है और साल में दो बार बढ़िया कमाई कर लेते हैं। चलिए खर्च के बारे में भी आप जान लेते हैं।

यह भी पढ़े- तंबाकू की खेती से किसान 1 एकड़ से कमा रहे 1 लाख रु, 3 महीने में फसल तैयार, जंगली जानवरों का खतरा भी नहीं

टमाटर की खेती में खर्चा

टमाटर की खेती में किसान को लागत से कई गुना ज्यादा कमाई हो रही है। जिसमें वह बताते हैं की शुरुआत में अगर कोई किसान भाई टमाटर की खेती करने जाते हैं तो पहली बार उन्हें थोड़ा सा ज्यादा खर्चा आएगा। क्योंकि टमाटर की सब्जी व्यावसायिक तौर पर अगर लगा रहे हैं तो उसके पौधे को आपको सपोर्ट देना पड़ेगा, बांस की लकड़ी लगानी पड़ेगी, धागे लगाने पड़ेंगे। इन सब में खर्चा आ जाता है। जिसमें कुल मिलाकर एक एकड़ में 70 से 80 हजार रुपए लागत टमाटर की खेती में आती है। लेकिन कमाई 6 से 7 लाख रुपए हो जाती है। इस तरह किसानों को इसमें फायदा है।

यह भी पढ़े- गेंहू की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली ये किस्म किसान की ताबड़तोड़ करा देगी कमाई, जानिये गेंहू की उन्नत किस्म के बारें में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद