हर बाजार में मिलने वाली सब्जी की खेती से घर-गाड़ी सब कुछ खरीद लिया, महीने के 40 लाख दनादन आ रहे हैं। जानिए कैसे जिससे आपको भी मिल सके इस किसान से प्रेरणा।
सब्जी की खेती से किसान बना धनवान
कई ऐसे किसान भाई है जो खेती से लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। वह खेती से सिर्फ देश का पेट नहीं भर रहे बल्कि अच्छी आमदनी से अपनी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं बेहतर करके आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। जिसमें से एक नासिक के किसान है नितिन जी। आपको बता दे कि यह खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। दरअसल नितिन जी ने टमाटर की खेती की थी। टमाटर आपको सभी बाजार में मिल जाएगा। लेकिन इन्होंने इस सब्जी की खेती करके दो महीने 80 लाख रु कमा लिए, तो चलिए जानते हैं कितने एकड़ में टमाटर की खेती करते हैं और इन्हें इससे सफलता कैसे मिली है।
इस विधि से करते हैं टमाटर की खेती
नितिन जी जैविक विधि से टमाटर की खेती करते हैं। इन्होंने यूट्यूब के माध्यम से इस खेती के बारे में जानकारी ली है और वहां से इन्होंने सीख कर बड़े पैमाने पर, आपको बता दे की 6 एकड़ में इन्होंने टमाटर की खेती की और यह कहते हैं कि पूरे साल यह टमाटर की खेती करते हैं। जिससे इन्हें टमाटर की खेती में अच्छा तजुर्बा है। एक महीने में 40 जबकि दो महीने में तुड़ाई के बाद यह 80 लाख रुपए कमा लेते हैं।
खेती से बनाया घर खरीदी कर
किसान को टमाटर की खेती में इतना ज्यादा फायदा हो रहा है कि उन्होंने टमाटर बेचकर ही अपना आलीशान घर बनवा लिया है और कार भी खरीद ली है। इतना ही नहीं वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बाहर भी भेज रहे हैं। यानी कि इन्होंने पूरा घर का खर्च उठाया है और बेहतरीन रूप से अपने घर को संभाल रहे हैं।
यह भी पढ़े- 6 महीने में एक चम्मच डालें, भर जाएगा गमला सैकड़ों चीकू से, जानें चीकू की सुपर देखभाल के आसान टिप्स