6 महीने में एक चम्मच डालें, भर जाएगा गमला सैकड़ों चीकू से, जानें चीकू की सुपर देखभाल के आसान टिप्स

6 महीने में एक चम्मच डालें, भर जाएगा गमला सैकड़ों चीकू से, जानें चीकू की सुपर देखभाल के आसान टिप्स। जिससे ढेरों चीकू खाने को मिले।

चीकू का पौधा

चीकू सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इससे कैंसर का खतरा कम होता है। प्रेगनेंसी के लिए भी यह अच्छा है। ब्लड सरकुलेशन बेहतर करता है। इसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम भर-भर के पाया जाता है। इसीलिए लोग इसे अपने घर में लगाते हैं। आजकल कुछ लोग गमले में भी चीकू का पौधा लगा रहे हैं। तब चलिए हम जानते हैं कि अगर चीकू के पौधे में फल-फूल कम रहे हैं, फूल गिर रहे हैं, फल बड़ा नहीं हो रहा है तो इसके लिए हमें क्या करना चाहिए।

चीकू के पौधे के लिए मिट्टी

चीकू के पौधे में आपको कई चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे कि उसे धूप वाली जगह पर लगाना होगा और बढ़िया मिट्टी तैयार करनी होगी। खाद की आवश्यकता होती है। गमले में आप इसे लगा रहे हैं तो 15*15 इंच का गमला ले सकते हैं और मिट्टी की बात करें तो 50% मिट्टी में 40% खाद और एक मुट्ठी नीम की खली लेंगे। अगर आपकी मिट्टी में फंगस की समस्या आती है तो कोई फंगीसाइड भी मिला सकते हैं। अगर फूल, फल गिर रहे हैं तो इसके लिए समय-समय पर निराई गुड़ाई करें 60 दिनों के अंतराल में निराई कर दें।

6 महीने में एक चम्मच डालें, भर जाएगा गमला सैकड़ों चीकू से, जानें चीकू की सुपर देखभाल के आसान टिप्स

यह भी पढ़े- घर में बनायें ग्रो बैग, 6 रु में होगा काम, गमला-ग्रो बैग की 2 मिनट में छुट्टी, Video में देखें कैसे

चीकू के पौधे के लिए खाद

खाद की बात कर तो चीकू के पौधे से बढ़िया फ्रूटिंग लेने के लिए आपको बढ़िया खाद भी डालनी होगी। अगर आप चाहे तो घर पर खाद तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए 1 लीटर पानी में एक गोबर का उपला लेना है और उस उपले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में दबा देना है। अगर इस खाद को और शक्तिशाली बनाना चाहते हैं तो एक मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट और एक चम्मच सीवीड फर्टिलाइजर भी डाल सकते हैं।

अगर आपके पास समय नहीं है तो 2 घंटे से रखकर तैयार करेंगे। नहीं तो 15 दिन के लिए भी आप इसे रख सकते हैं। उसके बाद यह तैयार हो जाता है। यह लिक्विड फर्टिलाइजर रहेगा। जिसे 1 लीटर पानी में आपको 1 लीटर खाद लेना है और पौधे की मिट्टी में डालना है। यहां पर आप इस खाद का इस्तेमाल करते समय एक चम्मच मैग्नीशियम सल्फेट जिसे एप्सम सॉल्ट कहते हैं डाल सकते हैं। इससे पौधे को अच्छी ग्रोथ मिलती है।

6 माह में एक चम्मच डालें ये चीज

यहां पर जिस चीज की हम बात कर रहे थे कि इसे आप 6 माह में एक बार इस्तेमाल करेंगे तो पौधे में ढेर सारे फल आएंगे। दरअसल यह रॉक फॉस्फेट हैं। आपको एक चम्मच ही इस्तेमाल करना है। जब आप ऊपर बताई गई खाद मिट्टी में मिला देंगे तो उसके बाद आपको थोड़ी सी सूखी मिट्टी डालनी है और रॉक फॉस्फेट डालकर वापस से मिट्टी डाल देनी है। इससे फल ज्यादा आएंगे।

यह भी पढ़े- FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद