मक्के के खेत में खरपतवार का निशान मिटा देगा ये धांसू टूल, Video में देखिये उड़ा रहा गर्दा, जानिये कहाँ मिलेगा

मक्के के खेत में खरपतवार का निशान मिटा देगा ये धांसू टूल, Video में देखिये उड़ा रहा गर्दा, जानिये कहाँ मिलेगा। जिससे आप भी कर सके इसका इस्तेमाल।

मक्के के खेत में खरपतवार

सभी फसलों की खेती में किसान को निराई गुड़ाई करना ही पड़ता है। अगर खरपतवार नहीं हटाते हैं तो पैदावार कम हो जाती है। जिसमें मक्के की फसल के लिए भी किसान को खरपतवार निकालने के लिए निराई गुड़ाई करना पड़ता है। जिसमें बहुत समय लगता है और मेहनत भी लगती है। लेकिन आज हम एक ऐसे कृषि यंत्र के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिससे किसान भाई आसानी से खरपतवार निकाल लेंगे।

इस यंत्र से कम समय में ज्यादा होगा काम

इस यंत्र की सहायता से किसान जब खरपतवार निकालेंगे तो उन्हें बहुत कम समय लगेगा और ज्यादा दूरी तक जल्दी-जल्दी खरपतवार निकाल पाएंगे। इससे मिट्टी पूरी तरह से पलट जाती है और खरपतवार एक बार निकलने के बाद सूख जाएंगे। जिससे जल्द नहीं निकलेंगे। चलिए वीडियो में दिखाते हैं यह काम कैसे करेगा।

यह भी देखें- ये धुआंधार जुगाड़ देश से बाहर ना जाए, मच्छरों के झुंड चुटकी बजा के गायब, Video में देखें गौशाला के लिए बेस्ट जुगाड़

Video में देखिये उड़ा रहा गर्दा

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं यह खरपतवार निकालने का यंत्र बहुत गजब तरीके से काम कर रहा है। मिट्टी एकदम भुरभुरी हो जा रही है। इससे पूरी तरह से खरपतवार समाप्त हो जाएगी।

अगर आपको यह कृषि यंत्र पसंद है आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आसपास के बाजार में देख सकते हैं। यह ऑनलाइन भी मिल जाता है। आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर देख सकते हैं। यह इस नाम Garden Rake Heavy Duty Garden Rake with 5 Metal Tines से ऑनलाइन देखने को मिल जाएगा और अगर आप चाहे तो अपने पास के लोहार से भी फोटो दिखाकर बनवा सकते हैं।

यह भी देखें- दिमाग की बत्ती जलाकर खाद छिड़कने का बनाया जुगाड़, Video में देखें युवा किसान की कलाकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद