ये धुआंधार जुगाड़ देश से बाहर ना जाए, मच्छरों के झुंड चुटकी बजा के गायब, Video में देखें गौशाला के लिए बेस्ट जुगाड़

ये धुआंधार जुगाड़ देश से बाहर ना जाए, मच्छरों के झुंड चुटकी बजा के गायब, Video में देखें गौशाला के लिए बेस्ट जुगाड़। जिससे पशुओं को मच्छरों से बचाएं।

ये धुआंधार जुगाड़ देश से बाहर ना जाए

बरसात के मौसम में मच्छर, मक्खी जैसे अन्य भी कीड़े-मकोड़े की समस्या बढ़ जाती है। जिसमें इंसान तो घर के अंदर बैठ सकते हैं लेकिन वह पशु जो खुले में बंधे रहते हैं, तबेले / गौशाला में रहते हैं। वहां पर मच्छर का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। तब अगर आप मुफ्त में मच्छरों और मक्खियों से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आज हम एक कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि यह जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। जब भी सोशल मीडिया पर लोग कमाल का देसी जुगाड़ देखते हैं तो उनके मुंह से यही बातें निकलती है। तब चलिए जानते हैं पशुओं को मच्छरों से कैसे बचाएं और यह वायरल वीडियो में बताया गया जुगाड़ भी देखेंगे।

मच्छरों के झुंड चुटकी बजा के गायब

मच्छरों के झुंड को चुटकी बजाकर आप गायब कर सकते हैं। इस जुगाड़ का इस्तेमाल करने के लिए आपको धुंआ करना होगा और एक पंखे की जरूरत होगी। धुंआ करने के लिए आप गोबर का उपला लेंगे और उसमें नीम की पत्तियां डालेंगे और इससे मच्छर भाग जाएंगे। यह सारी चीज एक पशुपालक या किसान के घर के आसपास आसानी से मिल जाती है। मच्छरों के कारण पशुओं को कई तरह की समस्याएं आती है। पशु दूध कम देने लगते हैं। बीमार भी पड़ सकते हैं। तब चलिए वीडियो में देखिए यह जुगाड़।

यह भी देखें- दिमाग की बत्ती जलाकर खाद छिड़कने का बनाया जुगाड़, Video में देखें युवा किसान की कलाकारी

Video में देखें गौशाला के लिए बेस्ट जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में धुआंधार जुगाड़ दिखाया गया है। जिसे देखने के बाद कई लोग तारीफ करते थक नहीं रहे। इससे मच्छरों को भगाया जा सकता है। इस जुगाड़ का इस्तेमाल आप सुबह और शाम के समय कर सकते हैं। क्योंकि इस समय ज्यादा मच्छर का आतंक रहता है।

अगर आपके दोस्त रिश्तेदार मच्छरों की समस्या से परेशान है मच्छरों का झुंड उनके घर के आस-पास है तो उन्हें यह जुगाड़ भेज सकते हैं पशुपालकों के लिए तो यह बेस्ट जुगाड़ है।

यह भी देखें- 10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी, Video में देखें किसान भाइयों के लिए अचूक उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment