दिमाग की बत्ती जलाकर खाद छिड़कने का बनाया जुगाड़, Video में देखें युवा किसान की कलाकारी। चलिए जानें कैसे खाद छिड़कना हो जाएगा आसान।
खाद छिड़कने का जुगाड़
नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए खाद छिड़कने का एक जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसमें आपको खाद छिड़कने के बारे में जानकारी दी गई है। इससे आप आसानी से कम मेहनत में खाद छिड़क पाएंगे। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा था, इस वीडियो में खाद छिड़कने के जुगाड़ के बारे में जानकारी दी गई है। जिसे हजारों की संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं। तब चलिए आपको भी हम आज का यह वायरल वीडियो दिखाते हैं। लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि यह जुगाड़ कैसे बनेगा। ताकि आप भी फ्री में बना सके।
फ्री में बनाएं या जुगाड़
किसान भाई ने खाद छिड़कने के जुगाड़ को बनाने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं किया है। बल्कि खाद की पुरानी बोरी का इस्तेमाल किया है। युवा किसान ने बोरी को ब्लेड की मदद से काटकर बनाया है। जिससे आप भी इसे बना पायंगे। फिर खाद दोनों हाथ से छिड़क पाएंगे। चलिए वीडियो में दिखाते हैं कैसे।
यह भी देखें – घास जड़ से होगी समाप्त, फटाफट होगी गुड़ाई, Video में देखें बेमिशाल जुगाड़
Video में देखें युवा किसान की कलाकारी
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं युवा के सामने कमाल का जुगाड़ बना दिया है और उसे पहन कर भी दिखाया है। इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में भी जानकारी दी है। बता दे कि यह वायरल जुगाड़ है। जिसके बारे में कई वीडियो में जानकारी दी गई है।
धान की खेती का सीजन चल रहा है। किसान खाद का छिड़काव करते हैं। तब अगर आप भी किसान भाइयों के साथ जुड़े हुए हैं तो उन्हें इस लेख को शेयर करें। यह वीडियो इनके द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है।
यह भी देखें –10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी, Video में देखें किसान भाइयों के लिए अचूक उपाय