खीरा की खेती से गर्मियों में होगी ताबड़तोड़ कमाई, यहां मिल रहा सस्ते में बीज, घर में पहुचायेंगे बीजों का पैकेट, जानिए किस्म का नाम

On: Friday, January 17, 2025 11:38 AM
राष्ट्रीय बीज निगम

खीरा की खेती करके किसान गर्मियों में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं खीरा की डिमांड और कौन सी वेराइटी का खीरा ऑनलाइन किस वेबसाइट से मंगा सकते हैं-

खीरा की डिमांड

किसान ही नहीं एक आम इंसान भी जानता है कि गर्मियों में खीरा की डिमांड कितनी ज्यादा रहती है। लेकिन इसके लिए किसान को अभी से तैयारी करनी पड़ेगी। अगर अभी से खीरे की खेती करेंगे तभी गर्मियों की डिमांड को पूरी कर पाएंगे। जिसमें आपको बता दे की सरकारी वेबसाइट के द्वारा किसानों को सस्ते में बढ़िया वैरायटी के बीज दिए जा रहे हैं। क्योंकि कई किसानों को चिंता है कि कौन सी वेराइटी लगाए। तो यहां पर किसानों की चिंता दूर हुई चलिए आपको बताते हैं कौन सा वैरायटी, कहां कितने रुपए में मिल रहा है।

यह भी पढ़े- लौकी का एक भी फल सड़ कर नहीं गिरेगा, घर पर बना यह जैविक पेस्टिसाइड छिड़के, बड़ी-बड़ी लौकी तोड़ने को मिलेगी

खीरा की वैरायटी

खीरे की जिस वैरायटी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है स्वादिष्ट 43 . इसका नाम ही स्वादिष्ट है और इसका स्वाद भी बढ़िया है। इस वैरायटी से किसानों को अधिक पैदावार मिलेगी। देखने में भी इसके फल आकर्षक होते हैं। खाने में कुरकुरे और बेलना आकार के होते हैं। इसमें छोटे बीज होते हैं। खाने में यह देसी खीरे की तरह ही लगता है। भोजन की बात करें तो 300 से लेकर 400 ग्राम तक रहते हैं। इसकी खेती किसान करेंगे तो करीब 45 दिन में जादुई शुरू कर सकते हैं। इतने दिन में फसल तैयार हो जाती है। चलिए आपको बताते हैं इस बीच की कीमत और वेबसाइट का नाम।

खीरा के बीजों की कीमत

स्वादिष्ट 43 खीरे की वैरायटी एक हाइब्रिड वैरायटी है। इसकी कीमत भी अच्छी मिल रही है। जिसमें एक पैकेट में 25 बीज रहेंगे और उसकी कीमत ₹60 रहेगी। ऊपर लगी पोस्ट में भी आप सारी जानकारी दे सकते हैं। यह एक्स पर शेयर किया गया है। राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर से किसानों को यह बीज मिल रहा है। ऑनलाइन दुकान की लिंक swadisht-43-hybrid-seeds भी आपके यहां पर दे रहा है। जिस पर क्लिक करके आर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- 15 फरवरी तक करें इस सब्जी की खेती, कम लागत में जोरदार मिलेगा मंडी भाव, 30 से ₹50 किलो जाती है कीमत

Leave a Comment