खीरा की खेती करके किसान गर्मियों में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं खीरा की डिमांड और कौन सी वेराइटी का खीरा ऑनलाइन किस वेबसाइट से मंगा सकते हैं-
खीरा की डिमांड
किसान ही नहीं एक आम इंसान भी जानता है कि गर्मियों में खीरा की डिमांड कितनी ज्यादा रहती है। लेकिन इसके लिए किसान को अभी से तैयारी करनी पड़ेगी। अगर अभी से खीरे की खेती करेंगे तभी गर्मियों की डिमांड को पूरी कर पाएंगे। जिसमें आपको बता दे की सरकारी वेबसाइट के द्वारा किसानों को सस्ते में बढ़िया वैरायटी के बीज दिए जा रहे हैं। क्योंकि कई किसानों को चिंता है कि कौन सी वेराइटी लगाए। तो यहां पर किसानों की चिंता दूर हुई चलिए आपको बताते हैं कौन सा वैरायटी, कहां कितने रुपए में मिल रहा है।
खीरा की वैरायटी
खीरे की जिस वैरायटी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है स्वादिष्ट 43 . इसका नाम ही स्वादिष्ट है और इसका स्वाद भी बढ़िया है। इस वैरायटी से किसानों को अधिक पैदावार मिलेगी। देखने में भी इसके फल आकर्षक होते हैं। खाने में कुरकुरे और बेलना आकार के होते हैं। इसमें छोटे बीज होते हैं। खाने में यह देसी खीरे की तरह ही लगता है। भोजन की बात करें तो 300 से लेकर 400 ग्राम तक रहते हैं। इसकी खेती किसान करेंगे तो करीब 45 दिन में जादुई शुरू कर सकते हैं। इतने दिन में फसल तैयार हो जाती है। चलिए आपको बताते हैं इस बीच की कीमत और वेबसाइट का नाम।
खीरा (किस्म: स्वादिष्ट43) के हाइब्रिड बीज से पाएं स्वादिष्ट खीरे की बम्पर पैदावार|
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) January 14, 2025
केवल 60/-रू. में NSC के ऑनलाइन स्टोर से बीज ऑर्डर करें @ https://t.co/H2QhlGW8M4
25 बीज/पैक|#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi @ONDC_Official pic.twitter.com/DDb6ptnMXH
खीरा के बीजों की कीमत
स्वादिष्ट 43 खीरे की वैरायटी एक हाइब्रिड वैरायटी है। इसकी कीमत भी अच्छी मिल रही है। जिसमें एक पैकेट में 25 बीज रहेंगे और उसकी कीमत ₹60 रहेगी। ऊपर लगी पोस्ट में भी आप सारी जानकारी दे सकते हैं। यह एक्स पर शेयर किया गया है। राष्ट्रीय बीज निगम के ऑनलाइन स्टोर से किसानों को यह बीज मिल रहा है। ऑनलाइन दुकान की लिंक swadisht-43-hybrid-seeds भी आपके यहां पर दे रहा है। जिस पर क्लिक करके आर्डर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- 15 फरवरी तक करें इस सब्जी की खेती, कम लागत में जोरदार मिलेगा मंडी भाव, 30 से ₹50 किलो जाती है कीमत