फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए किसानों को समय-समय पर खाद का छिड़काव करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं खाद छिड़कने का एक कमाल का जुगाड़
खाद छिड़कने का जुगाड़
खाद छिड़कने का काम भी मेहनत का होता है। किसान को खेत के हर एक हिस्से में बराबर मात्रा में खाद छिड़कनी पड़ती है। जिन किसानों के पास मशीन या अन्य कोई महंगे कृषि यंत्र नहीं है वह हाथों की मदद से ही खाद छिड़कते हैं। लेकिन अगर आप खाद छिड़कने के काम को आसान बनाना चाहते हैं तो चलिए आपको एक वायरल जुगाड़ बताते हैं।
बोरी ने किया कमाल
खाद छिड़कने के लिए यहां पर किसान ने बोरी का इस्तेमाल किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर खेती किसानी से जुड़े भी कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनसे किसानों की बहुत मदद हो जाती है। जिसमें आज हम एक ऐसे किसान का जुगाड़ लेकर आए हैं जिससे खाद छिड़कने में किसानों की मदद हो जायेगी। जिसमें एक युवा किसान है उन्होंने खाद की पुरानी बोरी को काटकर पहना हुआ है और सामने झोले की तरह बनाया हुआ है जिसमें खाद भरकर दोनों हाथों से आसानी से खाद छिड़क सकते है।
Video में देखें कैसे
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें किसान ने बोरी से खाद का झोला बनाने का जुगाड़ दिखाया है। यह एक सस्ता जुगाड़ है। जिसे आसानी से बनाया जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है। बोरी मजबूत होती है तो वह जल्दी खराब भी नहीं होगी।