खाद छिड़कने का ऐसा जुगाड़ देख उड़ जायेंगे होश, लोगो ने कहा छा गए भाई, Video में देखें कैसे बोरी ने किया कमाल

फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए किसानों को समय-समय पर खाद का छिड़काव करना पड़ता है तो चलिए जानते हैं खाद छिड़कने का एक कमाल का जुगाड़

खाद छिड़कने का जुगाड़

खाद छिड़कने का काम भी मेहनत का होता है। किसान को खेत के हर एक हिस्से में बराबर मात्रा में खाद छिड़कनी पड़ती है। जिन किसानों के पास मशीन या अन्य कोई महंगे कृषि यंत्र नहीं है वह हाथों की मदद से ही खाद छिड़कते हैं। लेकिन अगर आप खाद छिड़कने के काम को आसान बनाना चाहते हैं तो चलिए आपको एक वायरल जुगाड़ बताते हैं।

बोरी ने किया कमाल

खाद छिड़कने के लिए यहां पर किसान ने बोरी का इस्तेमाल किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर खेती किसानी से जुड़े भी कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनसे किसानों की बहुत मदद हो जाती है। जिसमें आज हम एक ऐसे किसान का जुगाड़ लेकर आए हैं जिससे खाद छिड़कने में किसानों की मदद हो जायेगी। जिसमें एक युवा किसान है उन्होंने खाद की पुरानी बोरी को काटकर पहना हुआ है और सामने झोले की तरह बनाया हुआ है जिसमें खाद भरकर दोनों हाथों से आसानी से खाद छिड़क सकते है।

यह भी पढ़े- किसानों को तारबंदी के लिए 56 हजार रु दे रही सरकार, फसलों की होगी सुरक्षा, सभी श्रेणी के किसान उठा सकते हैं फायदा

Video में देखें कैसे

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें किसान ने बोरी से खाद का झोला बनाने का जुगाड़ दिखाया है। यह एक सस्ता जुगाड़ है। जिसे आसानी से बनाया जा सकता है और इस्तेमाल किया जा सकता है। बोरी मजबूत होती है तो वह जल्दी खराब भी नहीं होगी।

यह भी पढ़े- 15 दिन में गेहूं की फसल सैकड़ों कल्लो से भर जाएगी, ₹120 के खर्चे से बंपर होगी पैदावार, जानिए क्या डालें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment