किसानों को कीटनाशक में नहीं करना पड़ेगा 1 पैसा खर्च, घर में बनायें ये घोल, 48 घंटे में खेत से सारे कीट समाप्त

किसानों को कीटनाशक में नहीं करना पड़ेगा 1 पैसा खर्च, घर में बनायें ये घोल, 48 घंटे में खेत से सारे कीट समाप्त।

फसल में कीटों की समस्या

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए एक दमदार जानकारी लेकर आये है। जिससे कीटनशक का खर्चा बढ़ जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं अगर फसलों को कीटो से ना बचाया जाए तो भारी नुकसान हो जाता है। जिसके लिए किसान कीटनाशक में पैसे खर्च करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा कीटनाशक बताने जा रहे हैं जिसे आप घर पर तैयार करके कीटनाशक का पैसा बजा सकते हैं।

यह एक देसी कीटनाशक है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने खेत की मिट्टी, फसल सब को केमिकल वाले कीटनाशक से बचा सकते हैं। केमिकल वाले कीटनाशक बहुत ही ज्यादा घातक होते हैं उससे मिट्टी पर भी बुरा असर पड़ता है तो चलिए जानते हैं घर पर कीटनाशक कैसे बनाया जाता है और इस्तेमाल का तरीका क्या है।

यह भी पढ़े- इसबगोल की खेती से एक एकड़ से 60 हजार रु कमाएं, जानिये कैसे करें इसबगोल की खेती, कितना आएगा खर्चा

घर पर ऐसे बनायें फ्री का कीटनाशक

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कीटनाशक कैसे बनाएं और उसे इस्तेमाल कैसे करें।

  • खेती के साथ-साथ कई किसान पशुपालन भी करते हैं तो उन लोगों को पता होता है कि गाय कौन से पत्ते नहीं खाती है तो यहां पर आपको सबसे पहले तीन चार प्रकार के वह पत्ते लेने हैं जिनका गाय सेवन नहीं करती है।
  • उसके बाद आपको इन पत्तों को पीस लेना है।
  • फिर लहसुन मिर्ची थोड़ा-थोड़ा लेना है।
  • इन सबको 20 लीटर गोमूत्र में डालकर उबालना है।
  • अच्छे से गर्म करने के बाद आपको इसे ठंडा कर लेना है।
  • फिर इस ठन्डे मिश्रण को 200 लीटर पानी में मिलाकर के पूरी फसल में छिड़कना है, स्प्रे करना है।
  • यह इतना असरदार है कि 48 घंटे के भीतर फसलों के कीटों को समाप्त कर देगा।
  • आपकी फसल को कीट से मुक्त कर देगा। वह कीट जो अनाज को खा रहे थे पत्तियों में छेंद कर रहे थे।

यह कीटनाशक धान, गेंहू, चना, मटर, गन्ना आदि सभी तरह के फसलों के लिए है।

यह भी पढ़े- एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment