करेले के पौधें में केले के छिलकों से बनी ये चीज करेगी जादू, पौधें की हर समस्या को दूर करने के साथ ढेरों करेलों से भर देगी आपके घर का बगीचा
आज हम आपके दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए करेले की बागवानी करने के बारे में बताने जा रहे हैं। करेले की बागवानी करने में आपको काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। बाजार में करेले की कीमत बहुत ही ज्यादा अधिक होती है जिसके कारण कई लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं और इसे अपनी डाइट में शामिल नहीं कर पाते हैं। इसी वजह से लोगों को करेले और अन्य सब्जी फलों को अपने घर पर ही उगाना पसंद होता है।
करेले की बागवानी करने में हमें किसी तरह की फर्टिलाइजर और केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना है। आज हम आपको एक बहुत ही सरलता से बनने वाली खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल यदि आप अपने करेले के पौधों में करते हैं तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। आपके पौधे की हर समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही साथ आप भी ढेर सारे करेले का आनंद ले पाएंगे और आपको बाजार से कभी भी करेले खरीदना नहीं पड़ेगा। आईये विस्तार से जानते हैं। आप अपने करेले के पौधे में अच्छा पैदावार कैसे कर सकते हैं।
कैसे तैयार करें ये खास चीज ?
इस खाद को तैयार करने के लिए आपको एक प्लास्टिक की बोतल लेनी है और उसमें 1 से 2 लीटर पानी डालना है। बोतल का साइज बड़ा होना चाहिए। साथ ही आपको इसमें 9 से 10 ग्राम गुड़ डालना है और इस पानी को फिर पूरी तरह से अच्छे से बना कर आपको इसमें केले के छिलकों को डालना है। फिर आपको कुछ दिनों तक इस छायादार जगह पर रख देना है। फिर आप कुछ दिन बाद इस पानी को देखेंगे तो आपकी खाद तैयार हो चुका होगा। फिर आप इसमें अपने पौधों में डालें जैसे कि आप अपने पौधों में इस पानी को डालते हैं तो इससे आपके करेले के पौधे में काफी अच्छी ग्रोथ होना शुरू हो जायेगी और आप भी करेले के पौधे में ढेर सारे करेले प्राप्त कर पाएंगे।
क्या है करेले के फायदे ?
करेले के पौधे के वैसे तो बहुत ही अधिक फायदे हैं करेला खाने की सलाह डॉक्टर भी लोगों को देते हैं। करेले का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन इसके फायदे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। करेले में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। करेले में विटामिन सी विटामिन ए, विटामिन के, पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्वों का भंडार है। करेले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और यौगिक गुण कई तरह की बीमारियों से आपका बचाव करने में मदद करते हैं।
करेले का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता पड़ती है। साथ ही यह हड्डियों को मजबूत करता है और डायबिटीज और दिल के स्वास्थ्य को भी बहुत ही अच्छा रखता है जिससे आपका ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है और करेले से आपके बाल झड़ने की समस्या भी तुरंत ही दूर हो जाती है। इसलिए इसकी अनगिनत फायदे के कारण लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करना काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं।