Monsoon Gardening Tips: अब नहीं है मूसलाधार बारिश से डरने की जरुरत, ये 100% कारगर तरीका बनेगा पेड़-पौधों का सुरक्षा कवच

Monsoon Gardening Tips: अब नहीं है मूसलाधार बारिश से डरने की जरुरत, ये 100% कारगर तरीका बनेगा पेड़-पौधों का सुरक्षा कवच, आईये इस आर्टिकल के जरिये विस्तार से जानते है।

Monsoon Gardening Tips

पेड़ पौधों पर वर्षा होने से भले ही पेड़ पौधों की हरियाली बढ़ जाती है और वह ग्रोथ करने शुरू हो जाते हैं। लेकिन पौधों को सबसे ज्यादा नुकसान भी इसी मौसम में होता है। तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के कारण आए दिन पेड़ पौधों के टूटने की और मुरझाने की समस्या भी बढ़ती जाती है और जब बड़े-बड़े मजबूत पेड़ों की यह दशा हो जाती है तो घर में लगे छोटे और नाजुक पौधों का भी खतरा बढ़ जाता है। भारी बारिश में घर में लगे गमले में पौधे गल जाते हैं या फिर जिस मिट्टी में ज्यादा नमी और पौधों के जड़ सड़ने लगते हैं जिससे पौधों में मौजूद पोषक तत्व भी खत्म होने शुरू हो जाते हैं।

Monsoon Gardening Tips

यह भी पढ़ें गेंदें के पौधे में आ जाएगी फूलों की बौछार, बस 1 बार कर ले 10 रुपए की जादुई चीज का इस्तेमाल, ढेरों फूलों से खिलखिला जायेगा बगीचा

इसके अलावा तेज बारिश हवाएं पौधे टहनियां और पत्तियों को भी तोड़ देती है। लगातार गीले वातावरण में पौधों में फफूंद जम जाती है और अन्य रोगों का भी खतरा इसमें बढ़ जाता है। फूलों और फल की गिरने की समस्या भी तेजी से बढ़ती जाती है और अच्छा पैदावार भी नहीं हो पता है। आईए जानते हैं अगर आपके घर में भी पौधे लगे हैं तो आप प्रसाद के मौसम में उनका बचाव कैसे कर सकते हैं जिससे आपकी पौधे खराब होने से बचे। और पौधों में किसी प्रकार की समस्या का आपको सामना नहीं करना पड़े और उनके सड़ने और गलने की समस्या भी खत्म हो जाए।

भारी बारिश में पौधों को बचाने का कारगर तारिक

  • यदि आप भी अपने पेड़ पौधों की सुरक्षा बारिश पर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पौधों के नीचे वाली पत्तियों को तोड़कर हटा देना होगा क्योंकि पानी भरने पर बहुत ही के नीचे पत्तियां गल जाती है और पूरे पौधे को खराब कर देती है।
  • इस मौसम में गमले के ऊपर तक तीन भाग मिट्टी और एक भाग गोबर की खाद को मिलाकर भर दे क्योंकि गमले का ऊपर का हिस्सा खाली छोड़ने पर भी उसमें पानी जमा हो जाता है जिससे पौधों में नमी आ जाती है और पौधे गलने लग जाते हैं।
  • इस मौसम में पौधे तेजी से ग्रोथ करते हैं इसलिए आपको समय-समय पर इसकी कटिंग करनी होगी। प्लांट्स में पानी तभी हो जाए। यदि मिट्टी में नमी है तो इस पानी देना बंद करें।
  • आप गमले को खुले में ना रखें क्योंकि बारिश का पानी भरने से पौधे सड़ जाते हैं। अगर गमले में बहुत अधिक बरसात का पानी भर जाए तो गमले से पानी निकाल कर अलग कर दें। इससे आपके पौधे को नुकसान होने से बचेगा।
  • दोस्तों हल्की वह बेल के पौधों को किसी लकड़ी या स्टैंड के सहारे रखें क्योंकि इस मौसम में पौधे तेज हवा और बारिश की बौछारों से टूट जाते हैं और कभी-कभी तो यह सड़ने लगते हैं इसलिए उन्हें सहारा चाहिए होता है। यदि आप इन्हें सहारा देते तो इससे उनका पैदावार अच्छा होता है और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में मिलाये ये खास चीज, आएंगे इतने फूल की तोड़ते-तोड़ते थक जायेंगे आप, खिलखिला जायेगा आपका गार्डन

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment