अरे बाप रे 100 रु का एक अंडा, इस कमाऊ मुर्गी का पालन करके बने लखपति, धन की वर्षा करा देगी ये मुर्गी

अरे बाप रे 100 रु का एक अंडा, इस कमाऊ मुर्गी का पालन करके बने लखपति, धन की वर्षा करा देगी ये मुर्गी। चलिए जाने किस नस्ल की है मुर्गी।

अरे बाप रे 100 रु का एक अंडा

मुर्गी पालन करके अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए बता दे कि अच्छे नस्ल की मुर्गियों का पालन करना चाहिए। कुछ नस्ल की मुर्गियां ऐसी होती है जिनकी सामान्य मुर्गी से कहीं ज्यादा कीमत मिलती है। एक मुर्गी की बिक्री करके ही हजार ₹2000 की कमाई हो जाती है। लेकिन आज हम जिस मुर्गी के बात कर रहे हैं इसका एक अंडा ₹100 में बिकता है। क्योंकि यह एक खास नस्ल की मुर्गी है। चलिए आपको बताते हैं मुर्गी का नाम और खासियत, साथ हो लखपति बनाने का हिसाब भी बताएंगे।

अरे बाप रे 100 रु का एक अंडा, इस कमाऊ मुर्गी का पालन करके बने लखपति, धन की वर्षा करा देगी ये मुर्गी

यह भी पढ़े- भैंस से ज्यादा दूध देती है ये 3 गाय, पीट के कमाना है पैसा तो करें इनका पालन, जानिये ज्यादा दूध देने वाली गायों के नाम

असील मुर्गी

हम बात कर रहे हैं असील मुर्गी की, यह मुर्गी पालको चार गुना कमाई देती है। इस मुर्गी का नाम बहुत कम लोगों को पता होता है। क्योंकि इसका इस्तेमाल ज्यादातर मुर्गा और मुर्गी में लड़ाई करने के लिए होता है। इस नस्ल की मुर्गी का अंडा महंगा होता है। जिससे आप लखपति भी बन सकते हैं। तब चलिए आपको बताते हैं कि यह 1 साल में कितने अंडे देती है और लखपति बनने के लिए कितने मुर्गियों का पालन करना पड़ेगा।

इस कमाऊ मुर्गी का पालन करके बने लखपति

असील नस्ल की मुर्गियां 1 साल में करीब 60 से 70 अंडे देती हैं। इस हिसाब से अगर आप 20 मुर्गियों का पालन करते हैं तो उनसे आपको 1400 के करीब अंडे कम से कम प्राप्त होंगे और इन अंडों की कीमत अधिक होने के कारण 20 मुर्गियों से ही 140000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। इस तरह कम मुर्गियां पालकर भी मालामाल होना चाहते हैं वह असील नस्ल की मुर्गी का पालन करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- पशुओं के लिए चारा की नहीं होगी कमी, इसके सेवन से बढ़ जाएगा दूध, जाने कैसे करें इस घास की खेती

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद