भैंस से ज्यादा दूध देती है ये 3 गाय, पीट के कमाना है पैसा तो करें इनका पालन, जानिये ज्यादा दूध देने वाली गायों के नाम

भैंस से ज्यादा दूध देती है ये 3 गाय, पीट के कमाना है पैसा तो करें इनका पालन, जानिये ज्यादा दूध देने वाली गायों के नाम। जिससे आप भी कर सके तगड़ी कमाई।

भैंस से ज्यादा दूध देने वाली गाय

दूध और दूध से बने प्रोडक्ट की बिक्री करके कई पशुपालक अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। लेकिन अधिक कमाई करने के लिए उन्हें ज्यादा दूध देने वाली गाय या भैंस की तलाश होती है। जिसमें ज्यादातर लोग यही सलाह देते हैं की भैंस ज्यादा दूध देती है। लेकिन यह कहना सही नहीं है। आपको बता दे की कुछ गाय ऐसी है जो की दूध देने में भैंस को भी टक्कर दे रही है। यानी की भैंस के इतना दूध देती है।

तब अगर आप गाय का पालन करके अधिक कमाई करना चाहते हैं तो चलिए आपको आज हम कुछ ऐसी गाय की नाम बताते हैं जो की बढ़िया मात्रा में दूध देंगे। जिससे आप अधिक से अधिक कमाई कर सकेंगे। क्योंकि गाय के दूध, घी आदि की बढ़िया कीमत मिलती है।

भैंस से ज्यादा दूध देती है ये 3 गाय, पीट के कमाना है पैसा तो करें इनका पालन, जानिये ज्यादा दूध देने वाली गायों के नाम

यह भी पढ़े- पशुओं के लिए चारा की नहीं होगी कमी, इसके सेवन से बढ़ जाएगा दूध, जाने कैसे करें इस घास की खेती

ये 3 गाय देती है भर-भर के दूध

नीचे लिखे बिंदुओं के आधार पर ज्यादा दूध देने वाली गाय के नाम, उन्हें खाने में क्या दें और कैसे उनकी देखरेख करते हैं इन सब चीजों के बारे में जानते है।

  • कुछ गाय ऐसी है जो की दिन में 10 से 15 लीटर दूध देने की क्षमता रखती हैं।
  • जिन गायों की आज हम बात कर रहे हैं उन्हें ज्यादा देख रहे की भी आवश्यकता नहीं होती है। कम देखरेख में भी यह भैंस के बराबर दूध देने की क्षमता रखती है।
  • इन्हें खाने के लिए आप हरा चारा दे। सूखा चारा भी आप दे सकते हैं और दूध बढ़ाने के लिए आपको अनाज भी देना चाहिए।
भैंस से ज्यादा दूध देती है ये 3 गाय, पीट के कमाना है पैसा तो करें इनका पालन, जानिये ज्यादा दूध देने वाली गायों के नाम
  • इन गायों को पालने में भैंस के पालन से खर्च कम आता है।
  • दरअसल हम बात कर रहे हैं गिर गाय, साहीवाल गाय और लाल सिंधी नस्ल की गाय की जो की अच्छी खासी मात्रा में दूध देने की क्षमता रखती है।
  • गिर गाय 12 से 15 लीटर दूध दे सकती है। आपको बता दे कि गिर गायों को देश में सबसे बड़ी डेयरी नस्लों में से एक माना जाता है। क्योकि इसके पालन में फायदा है।

यह भी पढ़े- फ्री लगा रहा पशुओं को टीका, नहीं पकड़ेगी बिमारी, जानें किन पशुपालको को हो रहा फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद