पशुओं के लिए चारा की नहीं होगी कमी, इसके सेवन से बढ़ जाएगा दूध, जाने कैसे करें इस घास की खेती

पशुओं के लिए चारा की नहीं होगी कमी, इसके सेवन से बढ़ा जाएगा दूध, जाने कैसे करें इस घास की खेती। जिससे पशुपालको को चारा मिल जाए।

पशुओं के लिए चारा की नहीं होगी कमी

पशुओं के लिए आपको कभी चारे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। साल भर मिलेगा हरा चारा और पशुओं के लिए फायदेमंद भी होगा। वह पशुपालक जो चार के लिए परेशान रहते हैं। बरसात में उन्हें चारा नहीं मिलता, गर्मी में चारे की दिक्कत होती है तो ऐसे में हम उन्हें एक ऐसी घास की जानकारी देने जा रहे जिससे पशुओं को कई तरह के फायदे होने वाले हैं यह चार आपको सर्दी गर्मी बरसात सभी सीजन में मिल जाएगा। दरअसल हम नेपियर घास की बात कर रहे हैं। चलिए आपको इस घास के फायदे बताते हैं और इसकी खेती कैसे करें यह भी जानेंगे।

पशुओं के लिए चारा की नहीं होगी कमी, इसके सेवन से बढ़ जाएगा दूध, जाने कैसे करें इस घास की खेती

यह भी पढ़े- जानवरों की समस्या को अलविदा कहें, खेत की फसल को बचाने के 5 दमदार तरीके, ऐसे करें फसलों की सुरक्षा

नेपियर घास के फायदे

नेपियर घास पशुओं के सेहत के लिए भी फायदेमंद है। अगर पशुपालक इसकी खेती कर लेते हैं तो उन्हें कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह एक हाइब्रिड घास है। इसके सेहत के कई फायदे हैं। आपको बता दे कि इसमें कैल्शियम, फास्फोरस पाया जाता है। इसमें पाचनीयता की क्षमता 65% है। इसमें कच्चा प्रोटीन 8 से 11% होता है और रेशे की बात करें तो करीब 30% इसमें रेशा होता है। इसका सेवन पशु अन्य चारे के साथ करेंगे तो बेहतर होगा और पशुपालक इसका साइलेज बनाकर भी अपने पशुओं को नेपियर घास दे सकते हैं। चलिए इसकी खेती का तरीका जानते हैं।

कैसे करें नेपियर घास की खेती

नेपियर घास अगर किसान उगाना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया समय की बात करें तो मार्च में उगा सकते हैं। आपको बता दे की 2 महीने में यह खास आराम से तैयार हो जाएगी और फिर आप इसे हर 15-20 दिन के अंतराल में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बोने के तरीके की बात करें तो आप इसके तना से इसकी बुवाई करेंगे। यह देखने में गन्ने की तरह दिखता है। लेकिन गन्ने की तरह इसका तन मोटा नहीं होता है।

यह भी पढ़े- गोबर का उपला बनाने का देसी जुगाड़, Video में देखें फटाफट लगा उपलों का अंबार, देखने में सुन्दर और गोल कंडे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद