काम-धंधा छोड़कर किसान भाई इस फसल की खेती करके कमायेंगे सैकड़ों रुपए का प्रॉफिट, कमाल के फायदों से करती है बुढ़ापे को फटाफट गायब

काम-धंधा छोड़कर किसान भाई इस फसल की खेती करके कमायेंगे सैकड़ों रुपए का प्रॉफिट, कमाल के फायदों से करती है बुढ़ापे को फटाफट गायब

आखिर कौन-सी है ये सब्जी ?

कई लोग खेती-बड़ी करके बहुत ही अच्छा तगड़ा प्रॉफिट कमा लेते हैं वही लोग आजकल नौकरी छोड़कर खेती-बाड़ी की ओर आकर्षित हो रहे हैं और तरह-तरह के सब्जी और फलों की बागवानी कर रहे हैं। लोगों को खेती किसानी से बहुत ही अच्छा मुनाफा कमाने को मिलता है जिससे वहां कई तरह की सब्जियों को उगाते हैं और बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमाते हैं।

आज हम भी आपको खेती किसानी के माध्यम से रोजगार में बढ़ोतरी करने के तरीके के बारे में बताने जा रहा है, आज हम एक ऐसी फसल की खेती के बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं जिससे आप भी घर बैठे लाखों का प्रॉफिट कमा पाएंगे और इस सब्जी के अनोखे फायदा के कारण इसकी डिमांड भी 12 महीने बाजार में बनी रहती है। हम जिस सब्जी के बारे में बात कर रहे है उसका नाम तुरई है।

काम-धंधा छोड़कर किसान भाई इस फसल की खेती करके कमायेंगे सैकड़ों रुपए का प्रॉफिट

यह भी पढ़ें छोटा सा दिखने वाला ये फल देता है 80 की उम्र को करारी टक्कर, एक बार कर ली खेती तो संभाले नहीं संभलेगा पैसा, जानिए क्या है नाम ?

कैसे की जाती है खेती ?

तुरई की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको बीजों की जरूरत होगी बीजो को आपको बीज भण्डार से खरीदना होगा, आठ ही इसकी खेती अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी के साथ की जाती है जिसका ph मन 6.7 होना चाहिए उसके बाद जब आप बीजों को नर्सरी द्वारा तैयार किया जाता है, उसके बाद पौधों को आप खेतों में सफाई करके और गोबर की खाद डालकर लगा सकते हैं। पर आप सीधे खेतों में बीजों को भी लगा सकते हैं, फिर कुछ की महीनों में आप देखेंगे की आपको खेत में काफी अच्छा पैदावार देखने को मिलेगा और आप ढेर सारी तुरई प्राप्त कर पाएंगे।

कितना होगा प्रॉफिट ?

यदि आप इसकी खेती एक से दो एकड़ में कर रहे है तो। आप आराम से एक से दो एकड़ में 20 हजार रूपये लगा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, सब्जी की कीमत की बात की जाए तो बाजार में आपको 80 रुपए किलो यह सब्जी मिलेगी। इस सब्जी की काफी ज्यादा डिमांड बनी रहती है, इसलिए यदि आप कम जमीन में भी इसकी खेती करते है तो आपको काफी अच्छा प्रॉफिट कमाने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: हरी-भरी ताजी-ताजी भिंडियों से झूल जायेगा घर के बगीचे में लगा भिंडी का पौधा, एक बार कर लिया इस फॉर्मूले का इस्तेमाल तो भूल जायेंगे बाजार का रास्ता

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment