छोटा सा दिखने वाला ये फल देता है 80 की उम्र को करारी टक्कर, एक बार कर ली खेती तो संभाले नहीं संभलेगा पैसा, जानिए क्या है नाम ?

छोटा सा दिखने वाला ये फल देता है 80 की उम्र को करारी टक्कर, एक बार कर ली खेती तो संभाले नहीं संभलेगा पैसा, जानिए क्या है नाम ?

क्या है इस फल का नाम ?

दोस्तों यदि आप भी खेती के माध्यम से बहुत ही तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं और किसी तरह से बहुत ही अच्छी रोजगार में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा गुणकारी फल लेकर आए हैं। इसके फायदे जानकर आप भी हैरान रह जाने वाले हैं। साथ ही इस फल की डिमांड दूर-दूर तक की जाती है। देश में ही नहीं विदेश में भी लोग इस फल का सेवन करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं।

इस फल का नाम है बिलिम्बी फल बहुत ही ज्यादा लाभकारी फल माना गया है। बिलिम्बी फल में कई विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिस वजह से लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करना बहुत पसंद करता है। यदि आप बिलिम्बी फल की खेती करते हैं तो आपको बहुत ही कम समय में और लागत लगाए बिना बहुत ही अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। आईये जानते हैं आप कैसे कर सकते हैं इसकी खेती।

छोटा सा दिखने वाला ये फल देता है 80 की उम्र को करारी टक्कर

यह भी पढ़ें ये काले फल की खेती से होने वाले ताबड़तोड़ प्रॉफिट को सुनकर छूट जायेगा आपका पसीने, एक बार कर लिया सेवन तो 80 की उम्र में भी दौड़-दौड़कर करेंगे हर काम

कैसे की जाती है खेती ?

दोस्तों बिलिम्बी की खेती करना बहुत ही ज्यादा आसान है। बिलिम्बी की खेती करने में आपको किसी प्रकार का खर्चा नहीं करना होगा। इसकी खेती करने के लिए आपको फल के बीजों की जरूरत होगी। जब आपके बीज भंडार से बीज मिल जाए तो आप बीजों को नर्सरी में तैयार करवा ले और जब बीजों से पौधे तैयार हो जाए तो खेतों की अच्छी तरह से आप साफ सफाई कर ले और इसमें गोबर की खाद डालकर खेतों में गड्ढे करके उन पौधों को उन गड्डों में लगा दे।

इस फल को उगने में लगभग 2 से 3 साल का समय लगता है, आप इस फल से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसकी कीमत 70 से 80 रुपए किलो है इस फल को बेच के इस फल की खेती आप 1 से 2 एकड़ में भी कर सकते हैं जिससे आपको महीने का 50 से 60 हजार रूपये है कमाने को मिलेगा।

क्या-क्या है फायदे ?

इस फल के कई तरह के फायदे आपको देखने को मिलेंगे बिलिम्बी में अपने मजबूत एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और रोगाणुरोधी गुणों के कारण एंटीडायबिटिक, एंटीहाइपरटेंसिव, एंटीथ्रॉम्बोटिक, हाइपोलिपिडेमिक, हेपेटोप्रोटेक्टिव, एंटीकैंसर और घाव भरने वाले प्रभाव होते हैं, साथ ही ये फल डायबिटीज के मरीज और हार्ट अटैक के मरीजों के लिए भी बहुत ही ज्यादा गुणकारी फल माना जाता है। बाल झड़ने की समस्या को भी यह तेजी से दूर करता है। साथ ही आंखों की रोशनी को भी बढ़ाने में यह बहुत ही ज्यादा मददगार होता है। आप इस फल का सेवन अपने डॉक्टर की सलाह लेकर आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें करेले के पौधें में केले के छिलकों से बनी ये चीज करेगी जादू, पौधें की हर समस्या को दूर करने के साथ ढेरों करेलों से भर देगी आपके घर का बगीचा

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment