गेंहू की उन्नत किस्म की तलाश है तो चलिए आपको ज्यादा मुनाफा देने वाले गेंहू की किस्म की जानकारी देते है, जो सेहत के लिए भी फायदेमंद है।
काले गेहूं की खेती में प्रॉफिट
काले गेहूं की खेती में किसानों को प्रॉफिट है। काला गेहूं किसानों के लिए मुनाफे का सौदा होगा। क्योंकि इसकी कीमत सामान्य गेहूं से कहीं ज्यादा है। वह किसान जो गेहूं की उन्नत वैरायटी की तलाश में वह काला गेहूं की खेती करके चार गुना अधिक कमाई कर सकते हैं। क्योंकि काला गेंहू सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। चलिए इसलिए आपको बताएंगे कि काले गेहूं की कीमत क्यों अधिक मिलती है, लाखों में मुनाफा कैसे होगा, और काले गेहूं की खेती का सही समय क्या है।
काले गेहूं के सेवन से होने वाले फायदे
काला गेहूं सेहत के लिए अधिक फायदेमंद है। इसीलिए इसकी कीमत भी कई गुना ज्यादा है। आपको बता दे की काले गेहूं के सेवन से कैंसर, हार्ट अटैक, डायबिटीज, मानसिक तनाव, एनीमिया और घुटनों का दर्द भी दूर होता है। यह बड़ी और गंभीर बीमारियां हैं, जिनसे बचने के लिए काले गेहूं का सेवन कर सकते हैं। अगर दवाइयों पर खर्च नहीं करना तो काला गेहूं जो सेहतमंद है। इसका सेवन करके शरीर को मजबूत बना सकते हैं। काला गेहूं का रंग काला इसलिए होता है क्योंकि इसमें एंथोसाइएनिन पिगमेंट की मात्रा अधिक होती है। यह एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट एवं एंटीबायोटिक है जिससे सेहत को फायदे होते हैं।
₹8000 क्विंटल है कीमत
काले गेहूं की कीमत के बात कर तो 7000 से ₹8000 प्रति क्विंटल यह मिलता है। इसकी खेती में किसानों को इसीलिए फायदा है, क्योंकि सामान्य गेहूं ₹2000 क्विंटल जाता है और इसकी कीमत उससे कहीं ज्यादा है। इसलिए इसकी खेती किसान करके कमाई कर सकते हैं। पैदावार की बात करें तो एक बीघा में अगर किसान काला गेहूं लगाते हैं तो 1000 से 1200 किलो तक उन्हें उपज मिल जाएगी। इस तरह हिसाब लगा सकते हैं कि काला गेहूं की खेती में लाखों का मुनाफा किसानों को हो सकता है।
काले गेहूं की खेती का सही समय
काले गेहूं की खेती के सही समय की बात करें तो नवंबर में इसकी खेती किसानों के लिए फायदेमंद होगी। क्योंकि नवंबर में खेती करने पर अधिक उत्पादन मिलता है। इसके बाद भी खेती कर सकते हैं, लेकिन उपज पहले की अपेक्षा कम हो जाती है।
यह भी पढ़े- फ्री में होगी खेत की सिंचाई, 100% सब्सिडी दे रही सरकार, यहां से करें आवेदन, तुरंत मिलेगा लाभ