काला सोना है ये भैंस, 2000 लीटर दूध देकर बना देगी धन्ना सेठ, पशुपालको की है पहली ख्वाहिश, जानिए इसकी कीमत और खासियत

काला सोना है ये भैंस, 2000 लीटर दूध देकर बना देगी धन्ना सेठ, पशुपालको की है पहली ख्वाहिश, जानिए इसकी कीमत और खासियत। जिससे एक दिन में होगी तगड़ी कमाई।

ज्यादा दूध देने वाली भैंस

कुछ भैंसों की नस्ल ही ऐसी होती है जो कि कम देखभाल में भी ज्यादा दूध देती है। तो आज हम जिस नस्ल की बात कर रहे हैं वह ज्यादा दूध देने वाली नस्लों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है। जी हां हम बात कर रहे हैं मुर्रा भैंस की, मुर्रा भैंस का पालन करके पशुपालक धन्ना सेठ बन सकते हैं, और यह कई पशुपालको की पहली ख्वाहिश है। इसलिए आज हम मुर्रा भैंस की पहचान और इसकी कीमत और खासियत के बारे में जानेंगे।

आपको बता दे की सभी पशुपालक चाहते हैं कि उनके बाड़े में यह भैंस जरूर हो। क्योंकि यह अच्छी खासी मात्रा में दूध देती है, और इसके दूध में वसा की मात्रा भी ज्यादा रहती है। चलिए जानते हैं इसकी पहचान।

मुर्रा भैंस की पहचान

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने मुर्रा भैंस की पहचान और खासियत।

  • मुर्रा भैंस अन्य भैंसों की तुलना में सबसे ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है।
  • इसका रंग काला होता है। इसी लिए काला सोना भी कहते है।
  • मुर्रा भैंस की सींघ भी घुमावदार होती है और इसकी पूंछ नागिन जैसी लंबी और सर पर सफेद काले बाल भी नजर आते हैं।
  • मुर्रा भैंस की आंखें काली होती है। सिर पतला और गर्दन लंबी देखने को मिलेगी।
  • मुर्रा भैंस के थन लंबे रहते हैं और नशे उभरी हुई दिखाई देंगी।
  • मुर्रा भैंस का वजन 350 से लेकर के 700 किलोग्राम तक होता है।
  • मुर्रा भैंस 1687 से लेकर 2000 लीटर तक दूध 1 साल में दे देती है। यह उसकी सेहत और सेवा पर निर्भर करता है।
  • मुर्रा भैंस के दूध में वसा का प्रतिशत सात होता है।

चलिए जानते हैं इसकी कीमत और इसके जन्म स्थान के बारे में।

काला सोना है ये भैंस, 2000 लीटर दूध देकर बना देगी धन्ना सेठ, पशुपालको की है पहली ख्वाहिश, जानिए इसकी कीमत और खासियत

यह भी पढ़े- दोहरी कमाई के लिए पाले ये बकरी, राज्य सरकार से मिली है मान्यता, खासियत इतनी की गिनते-गिनते थक जाएंगे

मुर्रा भैंस की कीमत

पशुपालन कमाई का एक बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है। यही वजह है कि अब ज्यादा दूध देने वाली गाय-भैंसों की डिमांड बढ़ती जा रही है, और उनकी कीमत भी लाखों में पहुंच रही है। जिसमें बात करें मुर्रा भैंस की तो यह सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंसे में से एक है। जिसका जन्म स्थान हरियाणा का रोहतक जिला बताया जाता है। इसकी कीमत की बात करें तो करीब एक लाख से लेकर 3 लाख तक पहुंच जाती है।

साथ ही आपको बता दे की भैंसों की कीमत उनकी आयु, दूध देने की क्षमता आदि पर भी निर्भर करती है। जिसमें मुर्रा भैंस साल में 310 दिन दूध देती है। यह भैंस मुख्यतः दूध उत्पादन के लिए पाली जाती है। जिसमें अगर समान्य (मिक्स्ड) मुर्रा भैंस की कीमत की बात करें तो 50 हजार से 1 लाख 50 हजार रु तक होती है।

यह भी पढ़े- हर कोई पालना चाहता है ये 5 गाय, एक दिन में 80 लीटर देती है दूध, मालिक हो जाएंगे राजा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद