गोबर का उपला बनाने का No. 1 मास्टर माइंड जुगाड़, बिना हाथ गंदा किए फटाफट किसान ने लगाएं उपलों के ढ़ेर

गोबर का उपला बनाने का No. 1 मास्टर माइंड जुगाड़, बिना हाथ गंदा किए फटाफट किसान ने लगाएं उपलों के ढ़ेर, जानिये कैसे।

गोबर का उपला बनाने का No. 1 मास्टर माइंड जुगाड़

गोबर का उपला जिसे कंडा भी कहा जाता है। इसे पुराने समय से लोग अपने हाथों से बनाते आ रहे हैं। लेकिन आज के जमाने में, आज के लड़के – लड़कियां इसे छूने से कतराते हैं और हाथों से कंडा बनना पसंद नहीं करते। इससे हाथों से उन्हें बदबू आती है तो अगर ऐसी समस्या है तो आज हम आपके लिए एक कमाल का जुगाड़ लेकर आये है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें उपला बनाने की कमाल की टेक्निक दिखाई गई है तो चलिए देखते हैं किस तरह का यह नंबर वन जुगाड़ क्या है।

बिना हाथ गंदा किए फटाफट किसान ने बनायें उपले

कंडा/उपला इसका इस्तेमाल रसोई में खाना पकाने के लिए किया जाता है। लेकिन आजकल जो लोग अपने घर में थोड़े बहुत पेड़-पौधे, सब्जी-फल आदि लगा रखे हैं वह इससे खाद भी बनाते हैं। यानी कि यह बड़े काम की चीज है तो अगर अभी इसे बनाना चाहते हैं तो बिना हाथ लगाए भी बना सकते हैं। जिसके लिए एक कमाल का यंत्र आ गया है। इससे बिना छुए कन्डे बनाने में मदद मिलेगी। जैसे कि तस्वीर में किसान काका बना रहे है। चलिए तस्वीर में देखिए यह यंत्र कैसे काम करता है।

यह भी पढ़े- बकरी पालन से 28 लाख रु की कमाई, 29 बकरियों से शुरू किया फार्म, जानिये बेहद कम खर्चे में कैसे करें बकरी पालन

तस्वीरों में देखिये कैसे करती है ये मशीन काम

ऊपर लगी तस्वीर में देख पा रहे होंगे किसान भाई ने एक गजब का उपला बनाने का यंत्र लिया हुआ है। जिसे नीले रंग से पेंट किया गया है। यह एक लोहे का यंत्र है। जिसमें गोबर को भरकर पाइप की मदद से दबाकर निकाल दिया जाता है। जैसा कि आप तीनों तस्वीरों में देख पा रहे होंगे सबसे पहले उन्होंने इसमें नीचे की तरफ गोबर को भरा, उसके बाद दूसरी जगह पर ले जाकर दबाकर निकाल दिया। इससे सारे उपला एक ही आकार का बना रहे हैं और इसे उपला बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। इसे बनाने के लिए आप चावल की भूसी मिलाकर रखकर फटाफट यंत्र से उपले तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- लौकी का पौधा उखाड़ने से पहले करें ये काम, सूखता हुआ पौधा लौकी के फलों से लद जाएगा, किसी चमत्कार से कम नहीं ये उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद