इस फसल को लगाएं टेंसन फ्री हो जाएँ, जंगली जानवरो का खतरा नहीं, लागत कम-कमाई ज्यादा, बाए हाथ का खेल है इसकी खेती

इस फसल को लगाएं टेंसन फ्री हो जाएँ, जंगली जानवरो का खतरा नहीं, लागत कम-कमाई ज्यादा, बाए हाथ का खेल है इसकी खेती।

इस फसल को लगाएं टेंसन फ्री हो जाएँ

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए एक ऐसी खेती की जानकारी लेकर आए हैं जिससे आपको कई सारे फायदे होने वाले हैं। यह एक ऐसा आनाज है जो सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। धान-गेहूं से ज्यादा यह सेहत के लिए फायदेमंद है और इसमें लागत कम आती है, कमाई ज्यादा होती है। खेती करना आसान है, जंगली जानवरों से इसे बचाना नहीं पड़ता है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं रामदाना की जो की प्रोटीन फाइबर से भरपूर होता है। यह ग्लूटेन फ्री होता है। कब्ज गैस अपच की समस्या इसके सेवन करने से नहीं आती है। छोटी जोत वाले किसानों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। चलिए आपको बताते हैं इसकी खेती कैसे करें और कमाई कितनी होगी।

रामदाना की खेती

देश में कई किसान रामदाना की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं आज हमीरपुर उत्तर प्रदेश में रामधनी की इंटर क्रॉप खेती करने वाले किसान की, जो रामदाना की खेती से अच्छा मुनाफा ले रहे है। रबी के सीजन में किसान रामदाना की खेती करते हैं और इसमें पानी कम लगता है, मेहनत कम लगती है, जंगली जानवरों से उसकी तकवारी नहीं करनी पड़ती। रघुवीर सिंह बताते हैं कि वह रामदाना के साथ-साथ पुदीना की भी खेती कर लेते हैं।

क्योंकि इनके पौधों के बीच में जगह होती है। रामदाना की खेती आप पंक्तियों में करें। जिसमें दो पौधों के बीच की दूरी 12 से 15 सेंटीमीटर रखें। समय पर खरपतवार निकालते रहे, निराई-गुड़ाई करें उसके लिए।

यह भी पढ़े- गेंहू के बंपर उत्पादन के लिए 8 नई किस्में है जबरदस्त, जानिये कहाँ से कितने में खरीदे, सरकारी संस्थाओं में कैसे संपर्क

रामदाना की खेती में कमाई

रामदाना की खेती में किसानों को फायदा है। कई ऐसे किसान है जो पहले परंपरागत खेती करते थे जैसे कि धान, गेहूं, सरसों लेकिन अब वह रामदाना की खेती कर रहे हैं और वह कहते हैं कि उन्हें इसमें ज्यादा फायदा है। एक एकड़ से होने वाली कमाई की बात करें तो खर्चा निकालने के बाद भी 70 से लेकर 80 हजार रुपए उन्हें इसमें फायदा हो रहा है।

एक किसान ऐसे हैं जो बराबांकी के रहने वाले हैं और वह दो से ढाई एकड़ में रामदाना की खेती करते हैं और उन्हें दो ढाई लाख रुपए से कमाई हो रही है। इस हिसाब से आप देख सकते हैं इसमें कितना ज्यादा फायदा है। वह कहते हैं कि इसमें खर्च तो ना के बराबर आता है। बीज खाद का पैसा लगता है। इसमें बहुत ज्यादा मेहनत किसानों को नहीं आती है।

यह भी पढ़े- टमाटर की खेती से 7 लाख तक कमा रहे नवनीत वर्मा, साल में लेते है दो फसल, जानिये कितना आता है खर्चा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment