इस फसल की खेती के लिए 14 हजार रु प्रति एकड़ दे रही सरकार, किसानों को अमीर बनाना सरकार का है प्लान।
बागवानी के लिए सब्सिडी
किसानों के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारे भी कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। जिसमें हम आपके लिए विभिन्न राज्यों के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी योजना लेकर आते हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं पंजाब सरकार की एक लाभकारी योजना के बारे में, दरअसल बागवानी के लिए राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें किसानों को भारी मात्रा में लाभ हो रहा है।
यहां पर खेती करने के लिए किसानों को कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी मिलेगी। तब चलिए जानते हैं किस फसल की खेती के लिए किसानों को ₹14000 प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी जा रही है और किन कृषि यंत्रों पर मिलेगा लाभ।
14 हजार रु प्रति एकड़ दे रही सरकार
बागवानी करके कई ऐसे किसान है जो कि कम जमीन में लाखों की कमाई कर रहे हैं। जबकि पारंपरिक फसलों की खेती में उन्हें उतना ज्यादा मुनाफा कई सालों में भी नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार भी किसानों की मदद करने के लिए उन्हें बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। जिसमें आपको बता दे की बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 45 लाख रुपए की कार्य योजना शुरू की गई की है।
जिसके अंतर्गत 14000 प्रति एकड़ फूलों की खेती के लिए सब्सिडी दी जा रही है। यहां पर फूलों की उन्नत गुणवत्ता वाले बीच तैयार करने के लिए सरकार यह सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा नए बाग और फूलों की खेती के साथ मशरूम की खेती के लिए भी सरकार सब्सिडी दे रही है। चलिए जानते हैं किन कृषि यंत्रो पर सब्सिडी मिलेगी। ताकि किसान कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करके खेती के काम को आसान बना सके।
इन कृषि यंत्रो पर भी मिलेगी सब्सिडी
पंजाब सरकार की तरफ से फूलों की खेती के लिए तगड़ी सब्सिडी तो दी जा रही है। साथ ही साथ कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी मिल रही है। इसके अलावा आपको बता दे कि नए बाग़ स्थापित करने, फूलों की खेती करने के साथ-साथ कोल्ड स्टोरेज प्लांट तैयार करने, मशरूम की खेती करने, वर्मी कंपोस्ट की इकाई स्थापित करने के साथ-साथ नेट हाउस लगाने के अलावा पॉलीहाउस के लिए भी सब्सिडी मिल रही है।
अगर मधुमक्खी पालन करते हैं तो उसमें भी सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा कृषि यंत्रों की बात करें तो वह ट्रैक्टर जो कम बिजली की मदद से चलते हैं और पावर ट्रिलर के साथ-साथ कीट नियंत्रण करने वाली मशीनों पर भी पंजाब सरकार की तरफ से सब्सिडी जा रही है। आपको बता दे कि पंजाब के बागवानी मंत्री चेतन सिंह को इस अभियान की जिम्मेदारी मिली है। ताकि प्रत्येक किसानों तक बिना किसी समस्या के लाभ पहुंच सके।