नौसिखिया किसान भी इस फसल से 35 दिन में 1 एकड़ से 3 लाख 50 हजार रु कमा रहे, जानिये लागत और कैसे करें खेती

नौसिखिया किसान भी इस फसल से 35 दिन में 1 एकड़ से 3 लाख 50 हजार रु कमा रहे, जानिये लागत और कैसे करें खेती।

इस खेती से कम समय में लाखो में कमाई

बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और कई ऐसे बेरोजगार युवा है जो की खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। कुछ लोग लीज पर जमीन लेकर खेती कर रहे हैं तो कुछ लोग अपनी पुस्तैनी जमीन पर खेती करके लाखों करोड़ों कमा रहे हैं और लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। इसीलिए आज हम एक ऐसी फसल की खेती की जानकारी लेकर आए जिसे कोई भी कर सकता है और कम समय में इससे लाखो रुपए की कमाई कर सकता है।

जिसमें एक एकड़ की जमीन से 35 दिन के भीतर 350000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं सफेद मूली की खेती की, चलिए आपको बताते हैं सफेद मूली की खेती कैसे करें। इसमें आने वाला खर्च और मुनाफा क्या है।

मूली की खेती कैसे करें

  • सफेद मूली की खेती कोई नौसिखिया किसान भी कर सकता है। यानी कि कोई नया किसान है तोभी इसे आसानी से करके कमाई कर सकता है।
  • जिसमें आपको सबसे पहले खेत तैयार करना होगा।
  • पहले आप एक बार हैरो और एक बार कल्टीवेटर चला कर गहरी जुताई करेंगे।
  • उसके बाद खेत में गोबर के खाद डाल दीजिए।
  • खाद को बढ़िया से मिलाना है। जिसके लिए आप रोटावेटर चला देंगे और मिलकर मशीन से बेड बनवा सकते हैं।
  • फिर आपको बीज बो देना है। एक एकड़ में ढाई से 3 किलो बीज लग सकता है।
  • इसके बाद आपको सिंचाई करना है और अगर खरपतवार जब दिखाई दे तो फिर एक बार हाथ से खरपतवार निकालना है। इस तरह सफ़ेद मूली की खेती बहुत आसान है।

यह भी पढ़े- खून ही नहीं बैंक बैलेंस भी बढ़ा देगी इस मूसला जड़ की खेती, 120 दिन में लखपति बनने की जानकारी यहाँ लीजिये

मूली की खेती में खर्चा

  • सफेद मूली के खेतों में आने वाले खर्च की बात करें तो जैसा कि हमने ऊपर खेती के बारे में बताया तो सबसे पहले अगर आप गहरी जुताई करेंगे तो उसमें 1200 का खर्च आएगा।
  • गोबर की खाद में आपको तकरीबन 4 से 5000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन अगर आप एक पशुपालक है तो आपके घर पर ही होगा।
  • इसके बाद खाद बनाने में और रोटावेटर में 1200 पहले खर्च आता है।
  • 4500 रुपए बीज आ जाएगा।
  • उसके बाद दवाई, निराई में ₹11000 का खर्च बढ़ जाता है।
  • फिर जब फसल तैयार हो जाती है तुड़ाई में 30 दिन बाद ₹12000 तक खर्च आ जाता है।
  • इस तरह कुल मिलाकर एक एकड़ जमीन में 35000 का खर्च आ जाता है। चलिए जानते हैं इससे होने वाली कमाई के बारे में।

मूली की खेती में कमाई

सफेद मूली की खेती में निवेश से 10 गुना ज्यादा कमाई है। जिसमें जैसा कि हमने बताया इसकी खेती और हार्वेस्टिंग तक 35000 का खर्च बैठता है। लेकिन उससे 35 दिनों के भीतर एक 3 लाख 50 हजार रुपए कमाई कर सकते हैं। यह कमाई का हिसाब 35 रु की मूली के आधार पर लगा है। अगर कीमत अधिक मिली और फिर आगे जैसे-जैसे हार्वेस्टिंग होती जायेगी उत्पादन मिलते जाएगा कमाई और होती जाएगी।

यह भी पढ़े- चूहे 4 दिन में घर-गोदाम-खेत से दुम-दबाकर भागेंगे, Video में जानें सस्ते में बिना मारे चूहे भगाने के 2 कारगर उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद