50 रु किलों हुआ आलू, इस किस्म की करें खेती 300 क्विंटल उपज से हो जाएंगे मालामाल

50 रु किलों हुआ आलू, इस किस्म की करें खेती 300 क्विंटल उपज से हो जाएंगे मालामाल। चलिए जानें कुछ अधिक उपज देने वाली आलू की किस्में।

महंगा हुआ आलू

हरी सब्जियों के साथ-साथ आलू भी कीमतें इस समय बढ़ गई है। कुछ राज्यों में आलू ₹50 प्रति किलो के हिसाब से हो गया है। यानी कि आलू की खेती में किसानों का फायदा है। आलू की डिमांड 12 महीने रहती है। जिससे अभी किसानों को इसमें नुकसान नहीं होगा। लेकिन इसके लिए बढ़िया किस्म की आलू की खेती करनी चाहिए। अगर बढ़िया वैरायटी का आलू लगाते हैं तो इससे कमाई भी ज्यादा होगी। तो चलिए आज हम यहां पर तीन बेहतरीन के किस्मों के बारें में जानकारी लेने वाले हैं।

50 रु किलों हुआ आलू, इस किस्म की करें खेती 300 क्विंटल उपज से हो जाएंगे मालामाल

यह भी पढ़े- किसान भाइयों जब गोबर-मूत्र से खाद बनाना है इतना आसान तो बाजार में केमिकल वाली खाद के पैसे क्यों देना, जानिए कैसे बनायें

अधिक उपज देने वाली आलू की 3 किस्में

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार तीन आलू की किस्म के बारे में जाने जो ज्यादा उपज देती है। लेकिन यह किस्में अलग-अलग क्षेत्र में उगाई जाती है।

  • यहां पर सबसे पहले हम बात करेंगे कुफरी अलंकार किस्म के आलू की जो कि अच्छा खासा उपज देती है। जिसमें अगर एक हेक्टेयर में किसान खेती करते हैं तो उन्हें 200 से लेकर ढाई सौ क्विंटल उपज आराम से मिल जाएगी। आलू की यह एक बढ़िया वैरायटी है जो 70 दिन में तैयार हो जाती है। जिसके बाद खेतों से आलू की खुदाई कर लेते हैं।
  • कुफरी चंद्रमुखी भी किसानों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। लेकिन यह उत्तर भारत के साथ-साथ मैदानी और पठारी क्षेत्र में उगाई जाने वाली आलू की बेहतरीन किस्म है। इसे तैयार होने में अधिक समय लगता है। जिसमें ढाई से 3 महीने लग जाते हैं। अगर एक हेक्टर में किसान खेती करते हैं तो उपज इसमें भी 200 से ढाई सौ क्विंटल ही मिलेगी।
  • किसानों के लिए एक बढ़िया आलू की वैरायटी कुफरी गंगा भी है, जो की एक हेक्टेयर में ढाई सौ से 300 क्विंटल उपज देती है। इसे तैयार होने में 75 से 80 दिन का समय ही लगता है।

इस तरह यहां पर किसानों को तीन वैरायटी बताई गई है। जिसमें किसानों को खेती करने से पहले अपने बाजार की डिमांड का ध्यान रखना चाहिए। बाजार की मांग के अनुसार खेती करनी चाहिए।

यह भी पढ़े- सिर्फ पांच महीने में 4 लाख रु की कमाई, ये फसल किसान को बना देती है अमीर, रोजाना होती है कमाई, जानिये कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद