सिर्फ पांच महीने में 4 लाख रु की कमाई, ये फसल किसान को बना देती है अमीर, रोजाना होती है कमाई, जानिये कैसे

सिर्फ पांच महीने में 4 लाख रु की कमाई, ये फसल किसान को बना देती है अमीर, रोजाना होती है कमाई, जानिये कैसे। जिससे आप भी कर सके ऐसे खेती और हो जाए मालामाल।

सिर्फ पांच महीने में 4 लाख रु की कमाई

आज हम एक ऐसे सफल किसान की कहानी जानने वाले हैं जो की खेती करके 10 सालों से बढ़िया कमाई कर रहे हैं। जिसमें वह बताते हैं कि एक एकड़ से निकलने वाली फसल अगर 10 रु के हिसाब से भी बिकती है तो भी वह ₹4 लाख तक कमा लेते हैं। जी हां आपको बता दे की कुछ ऐसी फसले होती है जिनकी बाजार में बढ़िया डिमांड होती है और उनमें खर्चा भी कम आता है। लेकिन कमाई अधिक होती है तो चलिए जानते हैं वह कौन-सी फसल है जिससे किसान अमीर हो सकते हैं।

ये फसल किसान को बना देती है अमीर

दरअसल, हम किसान सुरेंद्र कुमार जी की बात कर रहे हैं जो की रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले हैं। वह 10 सालों से खीरा लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि करीब 1 एकड़ में वह खीरे की खेती करते हैं। जिससे उन्हें बढ़िया उत्पादन मिलता है और अगर अगेती फसल में ₹10 में भी खीरा जाता है तो उसे वह 4 लाख की कमाई कर लेते हैं। जिसमें वह बताते हैं कि एक एकड़ में करीब ₹9000 के बीज लगते हैं और उससे करीब 350 से लेकर 400 क्विंटल पैदावार मिलती है। चलिए जानते हैं वह खीरे की खेती कब और कैसे करते हैं।

सिर्फ पांच महीने में 4 लाख रु की कमाई, ये फसल किसान को बना देती है अमीर, रोजाना होती है कमाई, जानिये कैसे

यह भी पढ़े- महिलाओं ने कचरे को बनाया सोना, कमा रही 1 करोड़ रु, जानिये केले के रेसे से कैसे बना रही सेनेटरी पैड और सजावटी समान

जानिये कैसे करते है खेती

खीरे की खेती की बात करें तो वह फरवरी महीने में बुवाई करते हैं। जिसमें बुवाई से लेकर फूल और फल आने तक वह बढ़िया खाद खेतों में डालते हैं। जिससे उन्हें तगड़ी उपज भी मिलती है। लेकिन आपको बता दे की जुलाई महीने में भी कई किसान ऐसे हैं जो कि खीरा की खेती करते हैं। लेकिन गर्मी-बरसात में खीरा की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। जिससे किसान कम समय में मालामाल हो जाते हैं।

खीरा की खेती के लिए बढ़िया मिट्टी की बात कर तो किसान बढ़िया जल निकासी वाली बलुई मिट्टी, चिकनी मिट्टी और दोमट मिट्टी के साथ-साथ कई और सिल्ट मिट्टी में भी कर सकते हैं। अगर खीरे की खेती में बढ़िया उपज मिली और बाजार में भारी डिमांड रही तो किसान एक एकड़ से ₹800000 भी कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े- लखपति बनाने की गारंटी देगी ये फसल, एक एकड़ से 6 लाख रु कमाएं, औषधीय गुणों का है भंडार, बाजार में है बंपर डिमांड

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद