Increase Buffalo Milk: भैंस का दूध 10 दिन में दोगुना हो जाएगा, चारे के साथ खिलाएं ये चीजे, घटा हुआ दूध बढ़ जाएगा

Increase Buffalo Milk: भैंस का दूध 10 दिन में दोगुना हो जाएगा, चारे के साथ खिलाएं ये चीजे, घटा हुआ दूध बढ़ जाएगा।

भैंस का दूध बढ़ाना है ?

भैंस का पालन करके दूध उत्पादन से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। भैंस पालन में तगड़ा पैसा है। लेकिन इसके लिए भैंस अच्छी मात्रा में दूध देनी चाहिए। तभी पशुपालक को कमाई होगी। लेकिन अगर भैंस दूध कम देती है तो पशुपालक को घाटा हो जाता है। तो चलिए आज हम जानते हैं एक भैंस की सेहत का किस तरह से ख्याल रखें। उसे खाने में क्या-क्या चीज दे। जिससे दूध अगर घट भी गया है तो वह बढ़ जाएगा। 10 दिन में यह असरदार होगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: अक्टूबर में लगाएं ये अमेरिकन सब्जी, 30 दिन में कम खर्चे में होगी तैयार, जानें लगाने का सरल तरीका

भैंस को खिला सकते है ये चीजे

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए भैंस को खाने में क्या चीज दें। जिससे उसका दूध बढ़ जाए।

  • सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि साल भर आपके पास हरा चारा उपलब्ध हो। अगर आपके पास हरा-चारा उपलब्ध नहीं होता है तो सुपर नेपियर जैसी घास खेतों में लगा सकते हैं।
  • इसके अलावा आपको सूखा चारा भी देना चाहिए।
  • भैंस का दूध बढ़ाने के लिए उसे अनाज और दाना भी देना चाहिए। इससे भी दूध तेजी से बढ़ता है। दाना में आप ज्वार, बाजरा, मक्का, गेहूं और जौ को चूनी के रूप में दे सकते हैं।
  • इसके अलावा सरसों की खली, आलसी और मूंग फली की खली भी बहुत ज्यादा असरदार है दूध बढ़ाने में। गांव में आज भी सरसों की खली उसे खाने को देते हैं जो दूध देती है।

यहां पर आपको कई चीजे बताई गई है। अगर आप इन सब चीजों का ध्यान रखते हैं तो दूध बढ़ाया जा सकता है। अगर आपके पशु को आप यह सारी चीज दे रहे हैं। फिर भी दूध नहीं बढ़ रहा है तो पाचन पर ध्यान दीजिए। पाचन के लिए जो हो सके वह उसे खिलाए। ताकि उसका खाना पचे और सेहत बने।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, 100 ग्राम डाले ये खाद, पत्तियां मुड़ने की समस्या भी होगी खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद