Gardening Tips: सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, 100 ग्राम डाले ये खाद, पत्तियां मुड़ने की समस्या भी होगी खत्म

Gardening Tips: सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, 100 ग्राम डाले ये खाद, पत्तियां मुड़ने की समस्या भी होगी खत्म।

सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा

नींबू का इस्तेमाल हर घर में कई प्रकार से होता है। नींबू सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। नींबू का अचार भी बनाया जाता है। नींबू का रस भी पिया जाता है। नींबू कई घरेलू नुस्खे में काम आता है। इसीलिए लोग अपने घर पर नींबू लगाना पसंद करते हैं। नींबू का पौधा आसानी से लगाया जा सकता है। बस थोड़ी बहुत देखने की जरूरत होती है। जिसके लिए आज हम आपको बताएंगे कि नींबू का पौधा लगाते समय किन बातों का ध्यान रखें। उसकी देखभाल कैसे करें और ज्यादा फूल पर लेने के लिए कौन सी खाद डालें। जिससे कोई समस्या भी नहीं आए और फूल फल से पौधा भर जाए।

नींबू के पौधे में इन चीजों का रखे ध्यान

सबसे पहले तो आपको ऐसा पौधा लगाना चाहिए जिसमें फल ज्यादा आते हो और समय भी ज्यादा ना लगता हो। क्योंकि कई ऐसे नींबू के पौधे होते हैं जो की बीज के द्वारा तैयार किए जाते हैं और उन्हें फलने में बहुत लंबा समय लगता है और जल्दी वह फल देते भी नहीं है। देते हैं तो बहुत कम देते हैं।

देसी कागजी नींबू लगा सकते हैं। यह बहुत बढ़िया पौधा होता है। लेकिन इसका भी आपको बीज से नहीं लगाना है। आप नर्सरी से पौधा ले सकते हैं। कलम विधि, कटिंग के द्वारा भी इसे लगाया जा सकता है। दो-तीन साल में यह फल देने लगेगा अगर कटिंग से लगाएंगे तो। कटिंग से लगाते समय आपको नीचे की तरफ एलोवेरा जेल लगा देना और फिर मिट्टी में लगाना है।

नींबू के पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। गमले में लगा है तो पानी की निकासी देखना चाहिए। कहीं पानी रुक तो नहीं रहा है। जब मिट्टी सूख जाए तभी पानी देना चाहिए। बरसात में बहुत ज्यादा पानी से उसे बचाना चाहिए। फंगस आदि की समस्या आ जाती है।

यह भी पढ़े- Rose care: सर्दियाँ आने से पहले गुलाब के पौधे में डालें ये फ्री की खाद, बड़े-बड़े फूलों से गुलाब की डाली झूल जायेगी

100 ग्राम डाले ये खाद

नींबू के पौधे में पत्तियां मुड़ने की भी समस्या आती है। साथ ही फल कम आने की भी समस्या आ जाती है। जिसके लिए आप क्या कर सकते हैं कि ऑर्गेनिक पोटाश और नीम खली दे सकते हैं। मात्रा की बात करें तो नीम खली एक बड़े पौधे में आप 100 ग्राम दे सकते हैं। अगर आपका पौधा बहुत छोटा है तो 50 ग्राम दे सकते हैं। ऑर्गेनिक पोटाश एक पेड़ के लिए एक चम्मच बहुत है। जिसका इस्तेमाल आपको कैसे करना है- मिट्टी की पहले गुड़ाई करनी है, उसे सूखने देना है, उसके बाद थोड़ी सी मिट्टी पौधे में चढ़ाकर, किनारो में दोनों खाद को मिट्टी में मिलाकर, फिर मिट्टी बराबर कर देनी है। यह दोनों खाद नींबू के पौधे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: फल सब्जी तोड़ते-तोड़ते थक जाएंगे, 10 रु की ये जादुई चीज करेगी कमाल, जानिये इसका नाम और इस्तेमाल का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद