इन पेड़ों की खेती से 40 से 50 लाख सालाना कमा रही महिला किसान, इस खेती में 35 साल तक कमाई का है फार्मूला

इन पेड़ों की खेती से 40 से 50 लाख सालाना कमा रही महिला किसान, इस खेती में 35 साल तक कमाई का है फार्मूला।

इन पेड़ों की खेती से 40 से 50 लाख की कमाई

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए एक महिला किसान की सफलता की कहानी लेकर आए हैं। इनका नाम चंद्रकला है और यह अपने देवर विकास डूडी के साथ मिलकर खेती कर रही हैं। आपको बता दे कि वह खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रही है। जबकि उन्हें सिंचाई करने के लिए पानी की समस्या आ रही थी। लेकिन उन्होंने इस समस्या को हल करके अब कम जमीन में बागवानी करके 40 से 50 लाख रुपए की कमाई कर रही हैं।

दरअसल उन्होंने किन्नू के पेड़ लगा रखे हैं। किन्नू एक संतरे की तरह दिखने वाला फल है। लेकिन इसका आकार संतरे से बड़ा होता है और इसका छिलका मोटा और भारी होता है। इसमें विटामिन सी, शर्करा अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है। कैल्शियम भी होता है, जिससे हड्डियों के लिए अच्छा होता है। यह एक सुपर फूड है। चलिए आपको बताते हैं यह कैसे खेती करती है और कितने एकड़ से कितना उत्पादन प्राप्त होता है।

यह भी पढ़े- करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी

पानी की समस्या ऐसे की हल

इन्होंने बताया कि उनके खेतों में पानी की बहुत ज्यादा समस्या है। 15 दिन में इन्हें पानी मिलता है। जिसके लिए इन्होंने ड्रिप इरीगेशन पद्धति अपनाई है। जिससे वह ड्रिप के द्वारा सिंचाई करती है। जिससे कम पानी में ज्यादा बढ़िया उपज मिल रही है और यही वजह है कि यह बागवानी कर रही है और इन्हें पारंपरिक फसलों से ज्यादा कमाई हो रही है।

इन्होंने बताया कि किन्नू की खेती करने से इन्हें अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हो रहा है। यह 35 साल तक का इन्वेस्टमेंट है। एक बार लगाकर यह 35 साल तक कमाई कर सकते हैं। इन्होंने बताया कि पहले में नहर से पानी मिलता था। जिससे सिंचाई के लिए बहुत समस्या आती थी। लेकिन अब इन्होंने ड्रिप सिंचाई प्रणाली अपनाई हुई है।

किन्नू की खेती किसानों के लिए तगड़ी कमाई का मौका

वह किसान भाई जो बागवानी करके ज्यादा कमाई करना चाहते है किन्नू की खेती कर सकते हैं। बता दे की 1 एकड़ में 200 से 250 क्विंटल उपज किसानों को मिल जाती है। जिसमें कम निवेश में उन्हें ज्यादा कमाई होती है। इसमें किसानों को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। बस एक बार पेड़ तैयार हो जाए फिर तो कमाई ही कमाई है। लेकिन आपको बाजार का मुआयना करना चाहिए। क्या आपके बाजार में इसकी मांग है।

यह भी पढ़े- तुरंत Free में खाद चाहिए ? तो 3 आसान स्टेप्स में बनाएं हर पौधे के लिए शक्तिशाली खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment