तुरंत Free में खाद चाहिए ? तो 3 आसान स्टेप्स में बनाएं हर पौधे के लिए शक्तिशाली खाद

तुरंत Free में खाद चाहिए ? तो 3 आसान स्टेप्स में बनाएं हर पौधे के लिए शक्तिशाली खाद। पौधों में नहीं होगी नाइट्रोजन की कमी।

तुरंत Free में खाद चाहिए ?

अगर आपने भी अपने घर में फल, फूल, सब्जी आदि के पौधे लगा रखे हैं और आपको बढ़िया खाद की जरूरत है, लेकिन बाजार में पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं। तब चलिए आज हम आपको फ्री की खाद बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं। हम हमेशा नए-नए खाद की जानकारी लेकर आते हैं। जिसे सभी लोग अपने घर पर बना सकते हैं।

लेकिन ज्यादातर लोगों का कहना रहता है कि हमें ऐसी खाद बताइए जिसे हम तुरंत बनाकर इस्तेमाल कर ले और उसमें खर्चा भी ना आए। तब चलिए आज हम आपको एक ऐसे ही खाद बताने जा रहे हैं जिसे आप तुरंत बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पौधे को ढेर सारा पोषण मिलेगा और इसे आप चाहे तो मुफ्त में भी बना पाएंगे।

यह भी पढ़े- करेले की बेल सैकड़ो फलों से लद जाएगी, 1 चम्मच ये पीली चीज डालें, इतने करेले देख जल जाएंगे पड़ोसी

3 आसान स्टेप्स में बनाएं शक्तिशाली खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर बना ले आसानी से शक्तिशाली खाद।

  • दरअसल हम यहां पर गोबर के कंडे/उपला से खाद बनाने के बारे में जानने जा रहे हैं। जिसमें आपको गाय के कंडे का इस्तेमाल करना है जो लोग गांव से जुड़े हुए हैं उनके पास तो उपला आसानी से मिल जाता है, वह भी मुफ्त में। लेकिन जो लोग शहरों में रहते हैं और उनके पास गाय नहीं है उन्हें उपला के लिए थोड़ा मेहनत करनी पड़ सकती है। यहां पर सबसे पहले आपको गाय का उपला लेना है और उसे छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़ लेना है।
  • उसके बाद एक बाल्टी में पानी डालना है और उसमें उपला के टुकड़ों को डालकर एक भारी चीज से दबा देना है। जैसे कि आप पत्थर जैसी चीज से दबा सकते हैं। ताकि उपला पानी में डूबा रहे और पूरी तरह से पानी को सोख ले।
  • इसके बाद आपको 24 घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ देना है 24 घंटे बीतने के बाद आप इस पानी का इस्तेमाल खाद की तौर पर करेंगे। जिसमें 1 लीटर खाद का इस्तेमाल आप 10 लीटर पानी में मिलाकर पौधों में डालेंगे। इससे पौधे में नाइट्रोजन की कमी नहीं होगी। इसे आप इनडोर आउटडोर सभी तरह के पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- ये देसी जुगाड़ पहले कही नहीं देखा होगा, खेत में नीलगाय, आवारा जानवर कभी नहीं आएंगे, Video में देखें सस्ता जुगाड़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment