सावधान! गर्मी में लू से पशुओं को बड़ा नुकसान, इन 6 उपाओं से करें बचाव, नहीं तो पशुओं के सेहत से हो जाएगा खिलवाड़। इस लेख में हम पशुओं को गर्मी से बचाने की जानकारी लेंगे।
गर्मी में लू से पशुओं को बड़ा नुकसान
मई महीने की शुरुआत होने के साथ-साथ भीषण गर्मी भी पड़ने लगी है। ऐसे में मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है। जिसमें जब गरम तेज हवा ‘लू’ चलती है तो इससे पशुओं की भी सेहत पर प्रभाव पड़ता है। पशु बीमार हो सकते हैं। वही दुधारू पशुओं के दूध भी कम हो सकते हैं।
इसीलिए आज हम सबसे पहले यह जानेंगे कि पशुओं को अगर लू लगती है तो कौन से लक्षण नजर आते हैं और अगर लू लगने से बचना चाहते हैं तो आपको क्या करना चाहिए। यानी कि आपको कैसे पता चलेगा कि पशु को लू लग गई और कौन से ऐसे उपाय हैं जिससे पशुओं को लू लग गई है तो उन्हें बचाया जा सकता है। यह दोनों चीज आगे आपको बताई जाएंगी। क्योकि पशु बेजुबान होते है।
पशुओं को लू लगने के लक्षण
पशुओं को अत्यधिक गर्मी, ठंडी और बरसात में बचाने की आवश्यकता होती है। जिसके लिए समय-समय पर सरकार भी एडवाइजरी जारी करती रहती है। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि अगर पशुओं में तीव्र ज्वर है या फिर उनके मुंह से लार गिर रही है या वह बार-बार मुंह खोलकर हाफ रहे हैं, तेजी से सांस ले रहे हैं, उनमें बेचैनी दिखाई दे रही है या फिर पहले की तरह वह चल फिर नहीं रहे हैं, खाना कम खा रहे हैं, पानी ज्यादा पी रहे हैं और उन्हें पेशाब कम होने या ना होने की समस्या आ रही है।
इसके अलावा अगर पशु की धड़कन तेज चल रही है तो हो सकता है कि उसे लू लगी हो। क्योंकि यह सारे लक्षण लू लगने के है, तो अगर आपको भी यह लक्षण नजर आ रहा है तो अभी से सावधान हो जाइए और किसी पशु चिकित्सक से संपर्क करके उसे बचाने का प्रयास कीजिए। जिसमें अगर हो सके तो पशुओं को पानी के गड्ढे में रखिए और समय-समय पर ठंडा पानी से छिड़काव कीजिए। चलिए जानते हैं कि पशु को यह सारी समस्या ना हो इसके लिए हमें क्या करना चाहिए।
इन 6 उपाओं से करें लू से पशुओं का बचाव
नीचे लिखे 6 बिंदुओं के अनुसार पशुओं को लू लगने से बचाए।
- पशु को लू ना लगे इसलिए उन्हें ऐसी जगह पर रखे जहां पर सीधी धूप न पड़ती हो। यानी की छांव वाली जगह पर बांधना है, और जहां हल्की हवा भी जाती हो।
- इसके अलावा अगर जहां पशु है वहां बहुत ज्यादा गर्मी है तो आप दीवारों पर जूट या फिर टाट लगा सकते हैं। जिससे उनके कमरे में बहुत ज्यादा गर्मी ना पड़े और इस जूट या टाट में पानी छिड़क देंगे तो कमरा बिल्कुल ठंडा हो जाएगा। फिर गर्म हवा अंदर नहीं जाएगी।
- वही अगर आपके पशु अच्छी मात्रा में दूध दे रहे हैं और आप उन्हें किसी तरह से गर्मी से बचाना चाहते हैं तो आप उनके लिए पंखा भी लगा सकते हैं। पंखा और कूलर इसके लिए अच्छे होते हैं। इससे आपके पशु को गर्मी नहीं लगेगी।
- वही पशुओं के पानी का भी ध्यान रखना है। गर्मी में उन्हें और ज्यादा प्यास लगती है, तो दिन में तीन-चार बार उन्हें पानी दे सकते है। पानी आपको गर्म नहीं ठंडा देना है। इसके आलावा खानें का भी ध्यान रखें। गेंहू के चोकर उनके खाने में मिलाने से उन्हें पोषण मिलेगा।
- इसके आलावा अगर आपके घर में भैंस है तो आप उसे दिन में दो बार नहला सकते हैं। ताकि उसे गर्मी ना लगे। क्योंकि भैंस को ज्यादा गर्मी लगती है। उनकी चमड़ी मोटी होती है।
- जिन लोगों के पशु बाहर जाते हैं उन्हें सुबह जल्दी भेज देना चाहिए, और शाम के समय जब धूप और लू चलना कम हो जाए। यानि की शाम होने के कुछ देर बाद भेजना चाहिए। जिससे उन्हें गर्मी ना लगे।
यह भी पढ़े- 30 दिनों में लखपति बना देगी ये गाय, इन 3 देसी नस्ल की गाय पाल ली तो होगा पैसा ही पैसा