नारियल के छिलको से छापेंगे पैसे, डिमांड में है इससे बना गमलें, 4 दिन तक पानी की नहीं होती जरूरत, जानें इन गमलों की कीमत

नारियल के छिलके से बने गमलें बेहद खास होते है। चलिए जानते है यह कैसे बनते है, इनकी कीमत क्या है।

नारियल के छिलको से छापेंगे पैसे

बेकार में फेंक दी जाने वाली चीजों से भी कमाई कर सकते हैं। जी हां आपको बता दे की नारियल का छिलका जो लोग फेंक देते हैं उससे भी लोग पैसे छाप रहे हैं। अब लोग बड़ी कंपनी बनाकर उसमें नारियल के छिलके से बने उत्पाद बना रहे हैं। जिसमें एक उत्पाद है गमला। नारियल के छिलके से गमला भी बनाया जा सकता है और यह गमला प्लास्टिक और सीमेंट वाले गमलें से अच्छा होता है। इसलिए ग्राहक इसे तेजी से खरीद रहे हैं और इसकी अच्छी कीमत भी दे रहे हैं। अगर चाहे तो नारियल के छिलकों से गमले बनाकर पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं नारियल के छिलके से गमला कैसे बनता है और इन गमलों की कीमत कितनी होती है।

नारियल के छिलके का गमला

नारियल के छिलके से बना गमला खास होता है। इसमें अगर आप पौधा लगा देंगे तो तीन से चार दिन तक पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती। यानी की तीन-चार दिन उसे मिट्टी में नमी बनी रहेगी। तो वह लोग जो रोज-रोज पानी नहीं डाल सकते हैं, उनके लिए यह गमला बहुत ही अच्छा आता है। इन गमलों को घर के भीतर और बाहर दोनों जगह रख सकते हैं। इससे घर गंदे नहीं होते।

इन्हें बनाने की बात करें तो नारियल के छिलके से गमले बनाने की मशीन आती है। इस मशीन में आपको छिलके डालने होते हैं। इसके बाद कोकोपीट और कोको फाइबर मशीन से निकल आता है। कोकोपीट खाद के रूप में इस्तेमाल की जाती है और इसी खाद से नारियल के गमले बनाए जाते हैं। जिससे पौधे को पोषण भी मिलता है। इन गमलों की एक और खासियत है कि इससे मच्छर, कीड़े पैदा नहीं होते। जैसे की प्लास्टिक और सीमेंट वाले गमले में अगर पानी रुक जाता है तो मच्छर पैदा होने लगते हैं। लेकिन इसमें ऐसा नहीं है। चलिए इनकी कीमत के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सर्दियों में भी फूलों से लदा रहेगा गुलाब, ना सूखेगा ना लगेगा कोई रोग, जानिए कैसे करें सर्दियों में गुलाब की देखभाल

नारियल के छिलके वाले गमलें की कीमत

जैसा कि आपने जाना की नारियल के छिलके से बने गमले कितनी खासियत रखते हैं। इसी वजह से उनकी अच्छी कीमत मिलेगी। लेकिन शुरुआत में मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा। ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचना होगा। जिसमें आपको बता दे कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में इस तरह के गमलें बिक रहे थे। जिसमें नारियल के छिलकों से खाद और गमला बनाने वाली कंपनी श्री बालाजी कॉयर प्रोडक्ट्स इंडिया भी आई थी। यह मुंबई की कंपनी है। यह लोग कोकोपीट और नारियल के छिलके से गमला भी बनाकर बेंचते हैं।

यह लोग सभी आकार के गमले रखते हैं। जिनकी कीमत 50 से लेकर 150 रुपए तक रहती है। यहां पर लोगों ने इन्हे खूब पसंद किया और उनके प्रोडक्ट खरीदे। इस तरह के प्रोडक्ट ऑनलाइन घर बैठे भी बेंच सकते हैं। वहां पर और अधिक कीमत मिलती है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: कड़ाके की ठंड में भी खिलेगा गुड़हल, डालें ये मुफ्त की गर्म खाद, माली से सीखें सर्दियों में गुड़हल की देखभाल कैसे करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद