मोगरा नई-नई कलियों और फूलों से भर जाएगा, 6 महीने लगातार आएंगे फूल, फ्री में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स घर पर बनाकर छिड़के और मिट्टी में डालें

मोगरे के पौधे के विकास के लिए, ज्यादा मात्रा में फूल लेने के लिए, सूक्ष्म पोषक तत्व पौधे को देना है, तो चलिए जाने घर पर माइक्रोन्यूट्रिएंट्स कैसे बनाएं-

मोगरा फूल

मोगरा फूल का खिलने का समय आ रहा है। जिसके लिए आपको उसे सूक्ष्म पोषक तत्व देना होगा। मोगरा सुंदर सफेद रंग का फूल होता है। इसकी खुशबू भी बहुत ही ज्यादा बढ़िया होती है। इसे गमले में और जमीन पर भी लगा सकते हैं। फरवरी-मार्च में इसकी कटिंग की जाती है। जिससे नई-नई शाखाएं आती है। चलिए आपको बताते हैं सूक्ष्म पोषक तत्व मोगरा के लिए कैसे बनाएं।

माइक्रोन्यूट्रिएंट्स कैसे बनाएं

मोगरा के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। माइक्रो न्यूट्रिएंट्स को हो सूक्ष्म पोषक तत्व कहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं इस पर पैसे खर्च करने के बजाय घर पर इसे कैसे बनाएं और इस्तेमाल कैसे करें।

  • माइक्रोन्यूट्रिएंट्स बनाने के लिए आपको रसोई से निकलने वाले प्याज के, केले के, आलू के, और अंडे के छिलके लेने हैं। अंडा नहीं खाते हैं तो एक चम्मच चूना या एक लिखने वाली चॉक भी ले सकते हैं।
  • इन सब चीजों को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक दिन यानि की 24 घंटे के लिए छोड़ दे।

यह भी पढ़े-गमले में डालें यह ठंडी खाद, पौधे होंगे हरे-भरे, गर्मी में नहीं सूखेगा बगीचा, जानें फ्री में गर्मी के लिए खाद कैसे बनाएं

इस्तेमाल कैसे करें

  • 24 घंटे तक इन चीजों को भिगोकर रखें और फिर सुबह या शाम के समय इसे छान कर इस आधा लीटर मिश्रण में एक लीटर पानी मिलाना है।
  • जितना आप मिश्रण तैयार करते हैं उसका दो गुना पानी मिलाएं।
  • फिर एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे की पत्तियां, शाखाओं में छिड़काव करें और मिट्टी में भी मिला दें।
  • मिट्टी में यह पानी डालने से पहले हल्की गुड़ाई कर ले।
  • मोगरा के पौधे की 15 दिन में गुड़ाई करनी चाहिए।

इसके अलावा आपको बता दे की मोगरा के पौधे को धूप पसंद है। पूरे दिन के धूप की जरूरत उसे होती है। लेकिन अगर आप कटिंग कर रहे हैं तो कटिंग करने के बाद दो से तीन दिन तक छाव वाली जगह पर रखें उसके बाद सीधी धूप में।

यह भी पढ़े- गर्मियों में भी हरा-भरा रहेगा करी पत्ता का पौधा, 2 से 3 मुट्ठी ये सस्ती खाद डालें, नई-नई पत्तियां फूट कर आएंगी, जानें फंगस के लिए घरेलू उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment