माली ने बताया गुलाब के पौधे में सैकड़ो फूल लाने की ट्रिक, साल में एक बार कर दें ये काम, पौधा गुलाब के फूलों से भर जाएगा।
गुलाब का फूल
गुलाब के फूल बहुत से ज्यादा खूबसूरत होते हैं। ज्यादातर घरों में गुलाब के फूल लगे हुए होते हैं। गुलाब के फूल कई वैरायटी में, कई रंगों में आपको देखने को मिल जाएंगे। जिसमें कुछ लोगों को गुलाब के फूल कम आने की समस्या आती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। एक कारण तो यह है की पौधा धूप में ना रखा हो तो इसके लिए आपको तेज धूप में रखना चाहिए। इसके बाद पोषण की कमी होने से भी फूल कम देते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कौन से चीज, खाद आपको साल में एक बार पौधे को देना है जिससे आप गुलाब के पौधे से ढेर सारे फूल प्राप्त कर सकते हैं।
साल में एक बार कर दें ये काम
गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए हम यहां पर जानकारी लेने जा रहे हैं जो की माली द्वारा बताई गई है।
- जिसमें सबसे पहले तो आपको पौधे में जो टहनी सूख गई है उसे काट देना है।
- उसके बाद मिट्टी की निराई गुड़ाई करनी है, ऊपर की मिट्टी हटा देनी है और 2 दिन के लिए आपको मिट्टी को सूखने देना है।
- दो दिन तक पानी नहीं डालना। अगर बारिश होती है तो पौधे को ढक देना है।
- उसके बाद में आपको मिट्टी को थोड़ा सा किनारे करके उसमें खाद डालना है।
- जिसमें आप बोनमिल एक पौधे के लिए करीब 100 ग्राम और एक चम्मच पोटाश के साथ 50 ग्राम के करीब नीम की खली डालकर मिट्टी से ढक देंगे।
- फिर दूसरे दिन आपको पानी डालना है। इतना करने से आपके पौधे में फूलों की बरसात हो जाएगी।
यह भी पढ़े- 2 गायों से शुरु की डेयरी, आज 3 लाख हो रही कमाई, जानें सुशील चौधरी की सफलता की कहानीयह भी पढ़े-