हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत।
हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर
आज हम आपको गोबर उठाने की मशीन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। मार्केट में कई तरह के गोबर उठाने की मशीन, उपला बनाने की मशीन आ चुकी हैं। जिससे हाथों से गोबर उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने हाथों से गोबर उठाना अच्छा नहीं लगता, हाथ गंदे होने, गंध आने का डर रहता है। ऐसे में आज हम आपको एक मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं।
क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जो बड़े पैमाने पर पशुपालन करते हैं और कमाई करते हैं। ऐसे में गोबर उठाने पर मजदूरों पर खर्च करना पड़ता है। लेकिन अगर आप एक मशीन खरीद लेंगे तो यह सस्ता पड़ेगा और समय भी कब लगेगा। गौशाला में सफाई भी रहेगी, पशु बीमार भी नहीं होंगे तो चलिए इस मशीन के बारे में जानते हैं।
ये मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई
गोबर उठाने की इस मशीन की तस्वीर आप नीचे देख पा रहे होंगे। यह कमाल की मजबूत मशीन है। इससे एक व्यक्ति आसानी से गोबर उठा सकता है और देखते ही देखते कुछ ही मिनट में बड़े से हॉल का पूरा गोबर साफ हो जाएगा और हाथ लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दे कि यह मशीन मीडियम अकार की है, लोहे से बनी है, जिसके कारण यह मजबूत है, पीछे इसमें एक कंटेनर रख देंगे जिसमें सारा गोबर इकट्ठा हो जाएगा।
गोबर उठाने की मशीन की कीमत
इन मशीनों की कीमत की बात करें तो वह मशीन जितना गोबर उठा सकेगी उसके हिसाब से उसकी कीमत रखी जाती है। जैसे कि अगर छोटे आकार की कम गोबर उठाने की क्षमता वाली मशीन है तो उसकी कीमत ₹15000 रहती है। जी हां आपको बता दे की यह मशीने 15000 से लेकर ₹100000 के बीच में मिलती हैं जितनी मात्रा में वह गोबर उठा लेंगी उतनी ज्यादा उसकी कीमत रहेगी।