गन्ने से जुड़ा व्यवसाय करके 2 करोड़ सालाना टर्नओवर ले रही सुप्रिया जी, इस सरकारी योजना के तहत मिली 35% सब्सिडी।
गन्ने से जुड़े व्यवसाय से 2 करोड़ सालाना टर्नओवर
अगर कुछ करने की इच्छा हो तो फिर जीरो से शुरुआत करके भी करोड़ों का टर्नओवर लिया जा सकता है। जिसमें आज हम एक ऐसी महिला की बात कर रहा है जो की गुड़ का व्यवसाय करती है। गन्ने के रस से गुड़ बनाती हैं और उससे 2.5 करोड़ सालाना टर्नओवर ले रही है। यह महिला बारामती पुणे महाराष्ट्र की रहने वाली है। इनका पूरा नाम डॉक्टर सुप्रिया बोबदे हैं और लॉकडाउन में इन्होंने गुड़ बनाने का अपना स्टार्टअप शुरू किया।
जिसके लिए उन्होंने सरकारी योजना का भी लाभ लिया। बैंक से लोन लिया और खुद का व्यवसाय शुरू करके आज करोड़ कमा रही हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि यह गुड से कितने प्रोडक्ट बनाती हैं और इस व्यवसाय को खड़ा करने में उन्हें कितनी लागत आई है कौन सी योजना का लाभ मिला है।
16 प्रकार के प्रोडक्ट करती है बिक्री
यह बहुत अच्छी क्वालिटी का स्वादिष्ट गुड़ बनाती है। जिसमें कई तरह के फ्लेवर होते हैं। जैसे कि तुलसी, सौंफ, अदरक जैसे कई फ्लेवर अपने गुड़ में डालती हैं। इनके गुड का वजन 1 ग्राम से लेकर 10 किलो तक का होता है। तो ग्राहक जिस तरह, जितने आकार का चाहे उतना बड़ा गुण ले सकते हैं। लेकिन सभी की क्वालिटी और टेस्ट एक जैसा होता है यह 16 प्रकार के प्रोडक्ट बनाती हैं और साफ सफाई का बहुत अच्छे से ध्यान रखती हैं।
1200 किलो गन्ने से यह 150 किलो का गुड़ का प्रोडक्शन करती हैं। यह पढ़ी-लिखी महिला है। इन्होंने पीएचडी की है और अब गुड का व्यवसाय बहुत अच्छे से चला रही हैं जिसके लिए उन्होंने सरकार से भी मदद ली है चलिए इसके बारे में आगे जानते हैं।
इस सरकारी योजना के तहत मिली 35% की सब्सिडी
अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो सरकार भी आपकी मदद करती है। बिजनेस करने के लिए सरकार भी प्रोत्साहित कर रही है और सब्सिडी के साथ-साथ कम ब्याज दर में लोन भी दे रही है। जिसमें यह महिला जो है इन्होंने एमएसएमई योजना का लाभ लिया है जिसमें इन्हें 35% की सब्सिडी मिली है। लागत की बात करें तो इस व्यवसाय को खड़ा करने में उन्हें 6.25 करोड रुपए के लागत आई है जिसमें जमीन के अलावा कई तरह की चीज हैं। इन्होंने हर चीज खरीदी है। मतलब की अगर आपके पास जमीन है, जगह है तो आपकी लागत कम हो सकती है।
वही कमाई के बात कर तो अभी इन्हें 2.2 करोड़ तक की कमाई सालाना देखने को मिल रही है जो की धीरे-धीरे और ज्यादा बढ़ जाएगी। जैसे-जैसे इनके प्रोडक्ट की मार्केटिंग बढ़ती जाएगी। आपको बता दे कि अब यह विदेश में भी अपने प्रोडक्ट के बिक्री करने जा रही हैं।
यह भी पढ़े- डीएपी से 3 गुना सस्ती और दमदार 2 नई खाद, फसलों के लिए है पोषण से भरी, जानिये इनका नाम और फायदा