Goat farming: यह नस्ल की बकरी का पालन कर होगी बोरी भर कमाई, खासियत जान हो जाएंगे अचंभित, आइये जानते है इस नस्ल के बारे में
Goat farming
भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतक पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं बकरी की खास नस्ल के बारे में जिसका पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।
दोस्तों, हम बात कर रहे है ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी के बारे में तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में पूरी जानकारी के बारे में।
यह भी पढ़े Poultry farming: यह सुपर मुर्गी चमकाएगी आपकी तकदीर पालन कर बदल जाएगी किस्मत, जानिए इसकी पूरी जानकारी
इस तरह करें ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी का पालन
दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी का पालन कैसे कर सकते हैं हम आपको बता दें कि यह नल की बकरी पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और बिहार में पाई जाती है और इसका वही विशेष रूप से पालन भी किया जाता है। ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी का पालन आप बेहद ही आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि आप आम नस्ल की बकरियों का पालन करते हैं. बस आपको इस नस्ल की बकरी का पालन करते समय यह ध्यान रखना होगा कि इनके आसपास साफ-सफाई होनी चाहिए और आपको इसके भोजन का भी ध्यान रखना होगा। आपको इनके आहार में फलीदार चार देना होगा जैसे-बरसीम, लहसुन, फलिया, मटर, गवार और साथ ही आप पेड़ की पत्तियों भी इन्हें दे सकते हैं जैसे की- बेरी की पत्तियां, बरगद की पत्तियां, अशोक की पत्तियां, आम की पत्तियां और पीपल की पत्तियां साथ ही इन्हें अच्छे आहार की भी जरूरत होगी उसके लिए आप बाजरा, ज्वार, मक्का, चने, गेहूं, यह सब भी दे सकते है। जिससे कि आप इसका पालन बेहद ही आसानी से कर सकेंगे और आपको ज्यादा मेहनत और लागत भी नहीं आएगी।
ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी की खासियत
ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियां मुख्यतः रूप से काले रंग की होती हैं यह भूरे, सफेद और स्लेटी रंग में भी पाई जाती हैं, लेकिन काले रंग की नस्ल आम है. इस नस्ल की त्वचा मीट उत्पादन के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। हम बात करें ब्लैक बंगाल बकरी से मांस के उत्पादन के बारे में तो यह 19 से 20 kg तक होता है साथ ही मार्केट में इस नस्ल की डिमांड काफी अधिक होती हैं. हम आपको बता दे की ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियां दूध उत्पादन में भी अच्छी मानी जाती हैं। यह एक बकरी 3 से 4 महीने तक दूध देने की क्षमता रखती है ।
पालन से कितना कितना होगा मुनाफा
अगर आप इस आर्टिकल के अनुसार ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी का पालन करते हैं तो आपको काफी मुनाफा होने वाला है बता दें कि यह नस्ल की त्वचा काफी ज्यादा मुलायम होती है। जिससे कि इसकी डिमांड भी मार्केट में काफी होती है। हम आपको बता दे की ब्लैक बंगाल नस्ल के बकरे 3500 रुपए में बिकते हैं, लेकिन अगर आप इस नस्ल की बकरी का पालन करते हैं तो आप 6 से 7 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं. जिससे कि आपको आर्थिक रूप में भी काफी सहायता मिलेगी ।