Poultry farming: यह सुपर मुर्गी चमकाएगी आपकी तकदीर पालन कर बदल जाएगी किस्मत, जानिए इसकी पूरी जानकारी

Poultry farming: यह सुपर मुर्गी चमकाएगी आपकी तकदीर पालन कर बदल जाएगी किस्मत, जानिए इसकी पूरी जानकारी

Poultry farming

भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतक पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं मुर्गी की खास नस्ल के बारे में जिसका पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।

दोस्तों हम बात कर रहे है बैकयार्ड मुर्गी के बारे में जिसका पालन कर आप काफी मुनाफा कमा सकते है तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में।

यह भी पढ़े Business Idea: यह बिज़नेस कर घर बैठे मात्र 45 दिन में कमा सकते है लाखों रूपए, आइये जानते है इस बिज़नेस के बारे में

क्या नाम है इस नस्ल का और कैसे करें पालन

हम आपको बता दे कि आप बैकयार्ड मुर्गियां दिन भर खुली रहती हैं आप इन मुर्गियों का पालन आंगन में या घर के पीछे पड़ी खाली जगह में भी कर सकते हैं। इसमें आप देसी की मुर्गियों का चयन भी कर अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं। आप इनको आहार में फल और सब्जियों के छिलके दे सकते हैं। अनाज खरपतवार के बीच दाने और कीड़े-मकोड़े आदि खाकर यह अपना जीवन यापन कर लेती हैं, लेकिन इन मुर्गियों को कुछ अतिरिक्त आहार की भी जरूरत होती है इसलिए इनको चावल खाली, बाजरा मक्का, कैल्शियम आदि दिया जाना चाहिए।

Poultry farming

इन नस्लों का मुर्गी पालना होता है बेहतर

बैकयार्ड पोल्ट्री में असील, कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ, केरी श्यामा, निर्भीक, श्रीनिधि, वनराजा, कारी उज्जवल और कारी उत्तम जैसी नस्लों का पालन किया जाता है.

बैकयार्ड मुर्गी का पालन कर कितना होगा मुनाफा

अगर आप इन जस की मुर्गियों का पालन करते हैं तो आपको बेहद मुनाफा होने वाला है हम आपको बता दें कि यह नस्ल की मुर्गी साल में 160 से 180 अंडे देती हैं। जिसका बाजार में दाम आम नस्ल की मुर्गियों के अंडे से ज्यादा होता है। साथ ही इन मुर्गियों की भी डिमांड बाजार में काफी होती है और इन नस्ल की मुर्गियों के एक दिन के चूजों की कीमत कम से कम 60 से 70 रुपए तक होती है जिसेकी आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े Gardening Tips: घर में पड़े पुराने डिब्बे से लड़की ने बनाया शानदार गमला मेहमान भी देख हो गए दीवाने, फूल लगाने का नया तरीका देखें Video