गेहूं की कटाई के बाद खाली समय में किसान इस सब्जी की खेती कर सकते है इस सब्जी की खेती बेहद कम लागत में होती है और कम दिनों में फसल तैयार हो जाती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।
अप्रैल-मई में खाली न छोड़ें खेत
गेहूं की कटाई शुरू होने वाली है ऐसे में खाली खेत में किसान भाई इस सब्जी की बुवाई आसानी से कर सकते है इस सब्जी की खेती में देखभाल की ज्यादा जरूरत नहीं होती है और कम दिनों में फसल तैयार हो जाती है इस सब्जी की खेती से न केवल अधिक उपज मिलती है बल्कि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है लोग इस सब्जी का सेवन करना बहुत पसंद करते है हम बात कर रहे है पंजाब टिंडा-1 किस्म की खेती की ये टिंडे की एक ऐसी किस्म है जो जल्दी तैयार होती है और बसंत ऋतु में बिजाई के लिए उपयुक्त है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

कैसे करें खेती
अगर आप पंजाब टिंडा-1 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पंजाब टिंडा-1 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली, रेतीली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और बीजों का उपचार करना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद पंजाब टिंडा-1 किस्म की फसल करीब 85-90 दिनों में पूरी हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप पंजाब टिंडा-1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई और बंपर पैदावार देखने को मिलेगी। एक एकड़ में पंजाब टिंडा-1 किस्म की खेती करने से करीब 70-72 क्विंटल तक पैदावार होती है आप इसकी खेती से एक लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। टिंडा की खेती करने वाले किसानों के लिए पंजाब टिंडा-1 किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।