Gardening Tips: ये सुंदर फूलों के पौधे घर के बाहरी हिस्से को बना देंगे बेहद खूबसूरत, देखने वाले भी देखते रह जाएंगे फूलों से लादा घर, जाने फूलों के नाम

Gardening Tips: ये सुंदर फूलों के पौधे घर के बाहरी हिस्से को बना देंगे बेहद खूबसूरत, देखने वाले भी देखते रह जाएंगे फूलों से लादा घर, जाने फूलों के नाम।

सुंदर फूलों के पौधे

आज हम आपको ऐसे सुंदर फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर के बहार लगाने से घर का बाहरी हिस्सा बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। इन पौधों के फूल बहुत ज्यादा सुंदर होते है और गुच्छों में खिलते है देखने में भी बहुत ज्यादा मनमोहक और आकर्षित होते है। आप अपने घर में जरूर लगाएं इन पौधों को जिससे आपके घर के सामने जो भी व्यक्ति निकले वो आपका फूलों वाला घर देखता ही रह जाएगा। तो चलिए जानते है कौन से मनमोहक सुंदर फूल के पौधे है।

बोगनविलिया फूल का पौधा

बोगनविलिया फूल का पौधा घर के बहार जरूर लगाना चाहिए इसके फूल कई रंगों में होते है जो बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित दिखाई देते है। बोगनविलिया पौधे के फूल का रंग गुलाबी, मैजेंटा, बैंगनी, लाल, नारंगी, सफ़ेद और पीला होता है बोगनविलिया के फूल गुच्छेदार और बहुत ज्यादा सुंदर होते है। बोगनविलिया के फूल घर और गार्डन की सुंदरता को दोगुनी बढ़ाते है। इसके पौधे को आप नर्सरी से लाकर लगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अमरुद की 1 पत्ती से उगेगा अमरुद का पौधा, बीज या कलम की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

क्लाइंबिंग रोज का पौधा

क्लाइंबिंग रोज फूल का पौधा बहुत ज्यादा सुंदर होता है क्लाइंबिंग रोज फूल गुलाब के परिवार का एक फूलदार पौधा होता है। ये चढ़ाई वाला गुलाब होता है क्लाइंबिंग रोज फूल के पौधे में ढेरों फूल लद कर खिलते है। क्लाइंबिंग रोज फूल घर की सुंदरता में चार चांद लगा देते है। क्लाइंबिंग रोज के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। क्लाइंबिंग रोज फूल के पौधे को आप कलम के माध्यम से भी लगा सकते है।

मॉर्निंग ग्लोरी फूल का पौधा

मॉर्निंग ग्लोरी फूल के पौधे को घर के बाहरी हिस्से में रेंगने वाली बेल के रूप में भी उगाया जा सकता है। मॉर्निंग ग्लोरी के फूल बहुत ज्यादा सुंदर होते है। मॉर्निंग ग्लोरी फूल के पौधे की ऊंचाई 6 फीट तक होती है और इसमें बैंगनी, गुलाबी, सफ़ेद रंग के खूबसूरत फूल खिलते हैं। मॉर्निंग ग्लोरी के फूल घर की दीवारों को सजाने के लिए बहुत ज्यादा अच्छे माने जाते है। मॉर्निंग ग्लोरी फूल के पौधे को बगीचे या घर के बहार जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गार्डन में लगाएं ये गुच्छेदार फूल का पौधा, गुबलाब-गेंदा भी इसके सामने फिंके पड़ जाएंगे, जाने फूल का नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद